स्टूडेंट पुलिस कैडेट कार्यक्रम में बच्चों को किया सशक्तिकरण के प्रति जागरूक

मुरादाबाद बिलारी। क्षेत्र के गांव थांवला स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में स्टूडेंट पुलिस कैडेट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें ए आर एस टीम और ब्लॉक प्रमुख ने संयुक्त रूप से विद्यार्थियों को यातायात के प्रति जागरूक किया और उनका उत्साहवर्धन किया।
शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे ब्लाक प्रमुख अनोखे लाल यादव ने सभी बच्चों को यातायात के प्रति जागरूक किया और उनका उत्साह वर्धन किया। इस मौके पर एंटी रोमियो स्क्वायड टीम की उप निरीक्षक बिंद्रेश कुमारी ने अपनी टीम के साथ सभी बच्चों को पुलिस लाइन 1090, 1098 के प्रति जानकारी दी। कहा कि कभी भी कोई समस्या हो तो तुरंत पुलिस को अवगत कराएं। पुलिस पूरे प्रदेश में चप्पे-चप्पे पर सदैव तत्पर है। कार्यक्रम में छात्राओं में सीमा, नेहा, राहिला, मिथिलेश, कुसुम, फातमा ने समाजिक, नैतिकता, धैर्य के आधार पर विचार प्रकट किए। कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉक्टर निशा यादव ने कार्यक्रम का आयोजन बहुत ही प्रमुखता से किया। उन्होंने सभी बच्चों को कार्यक्रम में प्रमुखता से भाग लेने के लिए प्रेरित किया था। इस दौरान मुख्य रूप से आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ राजवीर सिंह, दीपा ओस्टनेकी, सोनू कुमार, रीना, ग्राम प्रधान डॉ अनीस अहमद, एनपीआरसी अब्दुल अहद, अखलाक हुसैन आदि सहित अनेक गांववासी मौजूद रहे।..
........ रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद