सपा विधायक फहीम ने प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को बांटे स्वेटर

मुरादाबाद बिलारी। क्षेत्र के गांव उमरारा स्थित प्राथमिक विद्यालय में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निशुल्क स्वेटर का वितरण किया गया। जिसमें विधायक फहीम ने स्वेटर का वितरण किया। इस मौके पर संबंधित अधिकारी व गांव वासी मौजूद रहे।
शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में सपा विधायक व महिला बाल विकास समिति के सदस्य मोहम्मद फहीम इरफान मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने एबीएसए भुवन प्रकाश की मौजूदगी में उत्तर प्रदेश सरकार की स्वेटर वितरण योजना के अंतर्गत समस्त बच्चों को स्वेटर वितरण किया। इस मौके पर उन्होंने बोलते हुए कहा कि बच्चे देश का भविष्य है। सभी प्राथमिक विद्यालय से पढ़कर आगे बढ़ते हैं। मैं भी प्राथमिक विद्यालय से बढ़कर इस मुकाम तक पहुंचा हूं। इसके अलावा उन्होंने सभी बच्चों का उत्साह वर्धन किया। इस दौरान मुख्य रूप से जिला सचिव बिलारी नगर पालिका सभासद देवेश शर्मा, नवनीत अग्रवाल, प्रताप सिंह, विनीता चौहान, देवकी शर्मा, सुमन श्रीवास्तव, अनिता रानी, अजरा शाहीन, सीमा सदफ, पंकज कुमार, विनय कुमार, पुष्पेंद्र सिंह, विशाल यादव, रवि यादव, धर्मेंद्र धर्मेंद्र, प्रताप सिंह, सुरजीत यादव, प्रधानाचार्य रोहित कुमार मिश्रा, ग्राम प्रधान थांवला डॉक्टर अनीस अहमद आदि सहित अनेकों मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान पति व संचालन संजय विशाल ने किया।...
... रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद