Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

चोरों के आगे चोलापुर पुलिस के हौसले पस्त

चोरों के आगे चोलापुर पुलिस के हौसले पस्त
X

वाराणसी/चोलापुर

मिली जानकारी के अनुसार चोलापुर थाना क्षेत्र के गोसाईपुर पुलिस चौकी अंतर्गत पलहीपट्टी गेल गैस गोदाम के पास मोती सिंह के मकान के अंदर देर रात चोरों ने ग्रिल काटकर मकान के अंदर प्रवेश कर अलमारी व सिंगरदान के लॉक तोड़कर उसमें रखे लाखों रुपए के सोने-चांदी के गहने समेत करीब ₹36000 समेत चोरी कर आसानी से चोर मकान के बाहर निकल गए आए दिन हो रही चोरी की घटनाएं से यह लग रहा है कि चोलापुर की पुलिस ने चोरों के आगे घुटने टेक दिए हैं जबकि यह होता है कि पुलिस द्वारा रात को अपने अपने क्षेत्र में गस्त किया जाता है कि कोई भी अप्रिय घटना क्षेत्र में ना हो लेकिन उसके बाद भी हौसला बुलंद चोरों के आगे यह गस्त भी बेकार साबित हो रहा है जिससे यह पता चलता है कि हमारे क्षेत्र की पुलिस अपने क्षेत्र में कितने सक्रिय हैं।

रिपोर्टर दीपक कुमार सिंह वाराणसी

Next Story
Share it