बाइक सवार को बचाने में पलटी यात्रियों से भरी बस, हादसे में 15 जख्मी

लखनऊ, । राजधानी में सड़क हादसों के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। शनिवार की सुबह हरदोई-लखनऊ रोड पर बस बाइक सवारों को बचाने में यात्रियों से भरी बस पलट गई। हादसे में बस में सवार लगभग 40 यात्रियों में से 15 गंभीर रूप से घायल हुए। उधर, बाइक सवार को भी गंभीर चोटें आईं। आननफानन में सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ये है पूरा मामला
घटना मलिहाबाद के पास हरदोई-लखनऊ रोड पर हुई। यहां नजर नगर गांव के सामने हरदोई से आ रही प्राइवेट बस (यूपी 30 टी 9471) मोटरसाइकिल सवार को बचाने के चक्कर में पलट गई। जिसमें दोपहिया वाहन सवार गंभीर रूप से घायल हुआ। वहीं, बस में सवार लगभग 40 यात्रियों में 15 घायल हुए।
मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को बाहर निकाला। सभी घायलों को आननफानन में सीएचसी मलिहाबाद में भर्ती करवाया गया। इसमें से 8 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। वहीं, 7 घायलों का इलाज सीएचसी में चल रहा है।