Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

प्रोटेम स्पीकर बदले जाने को BJP ने बताया गलत, सुप्रीम कोर्ट का कर सकते हैं रुख

प्रोटेम स्पीकर बदले जाने को BJP ने बताया गलत, सुप्रीम कोर्ट का कर सकते हैं रुख
X

भाजपा नेता चंद्रकांत पाटिल ने प्रोटेम स्पीकर बदले जाने पर कहा कि यह कानूनी रूप से गलत है, शपथ भी नियमों के अनुसार नहीं ली गई थी, नई सरकार सभी नियमों का उल्लंघन कर रही है। हम राज्यपाल के समक्ष याचिका दायर कर रहे हैं सुप्रीम कोर्ट भी जा सकते हैं। महाराष्ट्र विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है। जानकारी के अनुसार उद्धव सरकार का आज फ्लोर टेस्ट होना है। एनसीपी के विधायक दिलीप वालसे पाटिल को शुक्रवार को महाराष्ट्र विधानसभा में प्रोटेम स्पीकर के रूप में नियुक्त किया गया है। रविवार को स्थायी स्पीकर का चुनाव किया जाएगा। इस दौरान विपक्ष के नेता का भी चुनाव होगा।

Next Story
Share it