Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

GDP पर प्रियंका गांधी का तंज- मोदी सरकार के सभी वादे झूठे

GDP पर प्रियंका गांधी का तंज- मोदी सरकार के सभी वादे झूठे
X

भारत की जीडीपी ग्रोथ के ताजा आंकड़ों के मुताबित देश की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. देश की समग्र विकास दर (जीडीपी) सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही (क्यू2) में घटकर 4.5 फीसदी हो गई है. यह लगातार पांचवीं तिमाही में गिरावट है और 6 सालों में सबसे कम जीडीपी वृद्धि दर है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने जीडीपी में गिरावट को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है. प्रियंका गांधी ने शनिवार को ट्वीट कर कहा, तरक्की की चाह रखने वाले भारत और उसकी अर्थव्यवस्था को बीजेपी सरकार ने अपनी नाकामी के चलते बर्बाद कर दिया है. उन्होंने कहा कि आज GDP ग्रोथ 4.5% है, जिससे साबित होता है कि सारे वादे झूठे हैं. प्रियंका गांधी ने कहा कि 2 करोड़ रोजगार हर साल, फसल का दोगुना दाम, अच्छे दिन आएंगे और अर्थव्यवस्था 5 ट्रिलियन होगी. क्या किसी वादे पर हिसाब मिलेगा.

Next Story
Share it