GDP पर प्रियंका गांधी का तंज- मोदी सरकार के सभी वादे झूठे
BY Anonymous30 Nov 2019 3:50 AM GMT

X
Anonymous30 Nov 2019 3:50 AM GMT
भारत की जीडीपी ग्रोथ के ताजा आंकड़ों के मुताबित देश की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. देश की समग्र विकास दर (जीडीपी) सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही (क्यू2) में घटकर 4.5 फीसदी हो गई है. यह लगातार पांचवीं तिमाही में गिरावट है और 6 सालों में सबसे कम जीडीपी वृद्धि दर है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने जीडीपी में गिरावट को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है. प्रियंका गांधी ने शनिवार को ट्वीट कर कहा, तरक्की की चाह रखने वाले भारत और उसकी अर्थव्यवस्था को बीजेपी सरकार ने अपनी नाकामी के चलते बर्बाद कर दिया है. उन्होंने कहा कि आज GDP ग्रोथ 4.5% है, जिससे साबित होता है कि सारे वादे झूठे हैं. प्रियंका गांधी ने कहा कि 2 करोड़ रोजगार हर साल, फसल का दोगुना दाम, अच्छे दिन आएंगे और अर्थव्यवस्था 5 ट्रिलियन होगी. क्या किसी वादे पर हिसाब मिलेगा.
Next Story