Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

फिर एक दामिनी ...से हुआ बलात्कार : अभय सिंह

फिर एक दामिनी ...से हुआ बलात्कार : अभय सिंह
X

हुआ शर्मसार ।

पुन: एक बार ।।

फिर एक दामिनी ।

से हुआ बलात्कार ।।

पंचर के बहाने ।

बनाया निशाना ।।

मदद की आशा ।

दे दिया झांसा ।।

कर के गुनाह ।

दिया जला ।।

जो भी है गुनहगार ।

बच न पाये इस बार ।।

हो गयी हैं अति ।

रोकनी होगी गति ।।

आखिर बेटियाँ ।

कब होगी महफ़ूज ?

चीख-चीख कर ।

रहीं हैं पूछ ।।

Next Story
Share it