Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

बलिया से दलित लड़की का अपहरण, पानीपत में गैंगरेप

बलिया से दलित लड़की का अपहरण, पानीपत में गैंगरेप
X

बलिया. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बलिया (Ballia) जिले के मनियर थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग दलित किशोरी का अपहरण कर उससे कथित रूप से सामूहिक बलात्कार (Gang Rape) करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

अपर पुलिस अधीक्षक (ASP) संजय यादव ने शुक्रवार को बताया कि 15 साल की किशोरी का पिछले दिनों अपहरण कर लिया गया. इसके बाद उसे हरियाणा के पानीपत ले जाकर उसके साथ कथित रूप से रेप किया गया.


उन्होंने बताया कि शारदा नंद राम की शिकायत पर पांच लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी), पॉक्सो कानून एवं अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है.

उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी आनन्द सागर यादव को बृहस्पितवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. उन्होंने बताया कि पुलिस ने किशोरी को मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल भेजा है.

Next Story
Share it