Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

रात में चोरों ने दुकान से नगदी सहित हजारों रुपये माल पर हाथ साफ किया

रात में चोरों ने दुकान से नगदी सहित हजारों रुपये माल पर हाथ साफ किया
X


पिण्डरा

फूलपुर थाना क्षेत्र के जाठी में बीती रात्रि चोरों ने शटर चाढकर जनरल स्टोर की दुकान से नगदी सहित हजारों रुपये माल पर हाथ साफ कर दिए।

बताया जाता है कि गड़खरा गांव निवासी रमाशंकर गुप्ता की जाठी गांव में लबे रोड जनरल स्टोर की दुकान है।रोज की भांति रमाशंकर अपनी दुकान खोलने सुबह पहुंचा तो देखा कि दुकान का शटर चाढ़ा हुआ था । उसने तुरंत डायल 112 पर सूचना दी। रमाशंकर के अनुसार लगभग दो हजार नगद व लगभग बीस हजार रुपए मूल्य के सामान चोरों ने लिये। मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन कर लौट आई।

रिपोर्ट:-दीपक कुमार सिंह

Next Story
Share it