रात में चोरों ने दुकान से नगदी सहित हजारों रुपये माल पर हाथ साफ किया
BY Anonymous29 Nov 2019 11:25 AM GMT

X
Anonymous29 Nov 2019 11:25 AM GMT
पिण्डरा
फूलपुर थाना क्षेत्र के जाठी में बीती रात्रि चोरों ने शटर चाढकर जनरल स्टोर की दुकान से नगदी सहित हजारों रुपये माल पर हाथ साफ कर दिए।
बताया जाता है कि गड़खरा गांव निवासी रमाशंकर गुप्ता की जाठी गांव में लबे रोड जनरल स्टोर की दुकान है।रोज की भांति रमाशंकर अपनी दुकान खोलने सुबह पहुंचा तो देखा कि दुकान का शटर चाढ़ा हुआ था । उसने तुरंत डायल 112 पर सूचना दी। रमाशंकर के अनुसार लगभग दो हजार नगद व लगभग बीस हजार रुपए मूल्य के सामान चोरों ने लिये। मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन कर लौट आई।
रिपोर्ट:-दीपक कुमार सिंह
Next Story