लेडी डॉक्टर की रात को घर लौटते वक्त गाड़ी खराब हुई, सुबह जली हुई लाश मिली

हैदराबाद: तेलंगाना की राजधानी के निकट शादनगर कस्बे में अज्ञात व्यक्तियों ने एक पशुचिकित्सक युवती की हत्या आग लगाकर कर दी. उसका जला शव गुरुवार को पाया गया. प्रियंका रेड्डी का झुलसा हुआ शव रंगा रेंड्डी जिले के शादनगर कस्बे के निकट चतनपल्ली पुल पर पाया गया.
प्रियंका रेड्डी शादनगर के अपने घर से कोल्लूरू गांव में एक पशु चिकित्सालय में अपने ड्यूटी के लिए निकली थी. प्रियंका ने बुधवार को अपनी बहन को कॉल कर कहा कि उसका दोपहिया वाहन घर लौटने के दौरान खराब हो गया है. प्रियंका ने अपनी बहन से कहा कि वह डरी हुई है. जब प्रियंका के परिवार ने बाद में उससे संपर्क करने की कोशिश की तो उसका मोबाइल फोन बंद पाया गया.
पुलिस ने कहा कि एक महिला का झुलसा हुआ शव पुल के पास पाया गया है. उसकी उम्र 20 से 25 के बीच है. श्रीधर रेड्डी ने अपने बेटी के तौर पर प्रियंका के शव की पहचान की है. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंच गए और सुराग के लिए पास के टोल गेट के सीसीटीवी फुटेज की स्कैनिंग कर रहे हैं.
#RIPPriyankaReddy Hindu girl raped and murdered by rapists in Shadnagar of Hyderabad 🙏
— चाणक्य (@2ndchankya) November 29, 2019
#IndianMedia please run this story too and get girl justice 🙏 #JusticeForPriyankaReddy#RIPPriyankaReddy pic.twitter.com/ngaBwBEDZk