जौनपुर में देर रात रेलवे क्रासिंग पर पहुंच गई कार, दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल बाल बची सियालदह एक्सप्रेस

जौनपुर, । वाराणसी-अयोध्या रेल खंड के शाहगंज मार्ग स्थित आजाद रेलवे क्रासिंग पर कार के घुसने से सियालदह एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गई। कार फाटक के अंदर पहुंचने की वजह से गेटमैन तुरंत फाटक बंद नहीं कर पाया, जिससे ट्रेन तकरीबन आधे घंटे क्रासिंग पर ही खड़ी रही। इस घटना ने रेलवे में सुरक्षा के दावे की एक बार फिर पोल खोल दिया है। मामला गुरुवार की देर रात करीब दो बजे का है।
शाहगंज रेलवे स्टेशन के निकट गेट नम्बर 58 (आजाद रेलवे क्रासिंग) पर लंबा जाम लगा था। ऐसे में जल्दबाजी में एक कार चालक सीधे ट्रैक पर पहुंच गया। तबतक सियालदह एक्सप्रेस के आने का समय हो चुका था। गेटमैन विवेक ने वाहनों को अलग करने का काफी प्रयास किया, लेकिन तब तक गेट बंद नहीं हो सका। इस दौरान सिग्नल क्लीयर नहीं होने की वजह से ट्रेन आधे घंटे क्रासिंग के पास रूकी रही। जरूरी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद ट्रेन को आगे रवाना किया गया। उधर, मौका देख कार चालक मौके से फरार हो गया, वहीं आरपीएफ आरोपित चालक की तलाश में जुट गई है।