बंगाल में भाजपा 1 सीट पर आगे, 2 सीटों पर टीएमसी की बढ़त

कोलकाता, । पश्चिम बंगाल के तीन विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना जारी है। प्रारंभिक रुझान में दो सीटों पर भाजपा और 1 सीट पर तृणमूल प्रत्याशी आगे चल रहे हैं। करीमपुर सीट पर तृणमूल प्रत्याशी आगे हैं वही खड़गपुर सदर व कलियागंज सीट पर भाजपा उम्मीदवार बढ़त बनाए हुए हैं।
Live update
कालियागंज में - नौवें राउंड के बाद तृणमूल ,भाजपा से 2297 मतों से आगे है।
खड़गपुर सदर में : तृणमूल खेमे में छाया हर्ष
खड़गपुर सदर:
खड़गपुर सदर राउंड 10
भाजपा - 33351
टीएमसी- 48804
कांग्रेस- 16757
खड़गपुर सदर में तृणमूल 15453 से आगे है
-टीएमसी 2 सीटों पर आगे
तृणमूल कांग्रेस के प्रदीप सरकार करगपुर सीट पर आगे चल रहे हैं। उन्होंने 6,000 वोटों से बढ़त बना ली है। इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रेम चंद्र झा मैदान में हैं। अब पश्चिम बंगाल की 3 सीटों में से 2 सीटों पर टीएमसी आगे हो गई है।
-उपचुनाव के नतीजे भाजपा, टीएमसी दोनों के लिए महत्वपूर्ण
पश्चिम बंगाल में साल 2021 में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में करीमपुर, खड़गपुर सदर और कालियागंज सीट पर हुआ यह उपचुनाव भाजपा और टीएमसी के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इन तीनों सीटों के रिजल्ट इस बात का अंदाजा लगाया जाएगा कि विधानसभा चुनाव में जनता का मिजाज कैसा हो सकता है। टीएमसी के लिए इस उपचुनाव के रिजल्ट इसलिए भी जरूरी हैं क्योंकि लोकसभा चुनाव में पार्टी यहां की 42 सीटों में से सिर्फ 22 सीटें जीतने में कामयाब हो पाई थी। लिहाजा इन सीटों पर परिणाम घोषित होने के बाद टीएमसी अपनी अगली रणनीति तैयार करेगी।
-पश्चिम बंगाल की तीन विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में वोटों की गिनती जारी है। पश्चिम बंगाल की एक सीट पर भाजपा आगे है जबकि दो पर सत्ताधारी दल टीएमसी ने बढ़त बना ली है।
-पश्चिम बंगाल की तीन विधानसभा सीटें करीमपुर, खड़गपुर सदर और कालीगंज पर वोटों की काउंटिंग हो रही है। पंचम राउंड मतगणना के बाद भाजपा, तृणमूल से 3295 मतों से आगे हैं।
खड़गपुर सदर विधानसभा उपचुनाव में: भाजपा खेमे के बाहर गहमागहमी बनी है।
पश्चिम बंगाल की तीन और उत्तराखंड की एक विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में वोटों की गिनती जारी है। पश्चिम बंगाल की दो सीटों पर टीएमसी आगे चल रही है जबकि बीजेपी एक सीट पर आगे चल रही है।
खड़गपुर सदर राउंड 6
भाजपा - 18267
तृणमूल - 29519
कांग्रेस - 9745
11252 तृणमूल वोट से आगे चल रही है।
कालियागंज विधानसभा उपचुनाव की मतगणना को लेकर सुरक्षा चाक चौबंद हैं।
खड़गपुर में मतगणना के दौरान टीएमसी खेमे में बैठे समर्थक
शुरुआती रुझानों में पश्चिम बंगाल की करीमपुर और खड़गपुर सदर सीट से टीएमसी जबकि कलियागंज विधानसभा सीट से बीजेपी आगे चल रही है। पश्चिम बंगाल की करीमपुर, खड़गपुर सदर और कलियागंज विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए। पश्चिम बंगाल की कलियागंज सीट से बीजेपी उम्मीदवार कमल चंद्र सरकार 20,188 वोटों के साथ आगे चल रहे हैं।
करीमपुर में टीएमसी प्रत्याशी बिमलेंदु सिन्हा रॉय 20,251 वोटों के साथ बढ़त बनाए हुए हैं
करीमपुर में टीएमसी प्रत्याशी बिमलेंदु सिन्हा रॉय 20,251 वोटों के साथ बढ़त बनाए हुए हैं। खड़गपुर सदर में टीएमसी प्रत्याशी प्रदीप सरकार ने बीजेपी के प्रेम चंद्र झा को पीछे छोड़ते हुए करीब 6041 वोटों से बढ़त बना ली है।
विधानसभा सीटें रुझान (कौन आगे)
कालीगंज (पश्चिम बंगाल) कमल चंद्र सरकार (बीजेपी)
करीमपुर (पश्चिम बंगाल) बिमलेंदु सिन्हा रॉय (टीएमसी)
खड़गपुर सदर (पश्चिम बंगाल) प्रदीप सरकार (टीएमसी)
करीमपुर में मतदान के दौरान हुई थी हिंसा
पश्चिम बंगाल में सोमवार को हुए मतदान के दौरान करीमपुर में हिंसा की खबरें भी आईं। यहां से बीजेपी उम्मीदवार जयप्रकाश मजूमदार के पोलिंग बूथ में दाखिल होते समय टीएमसी कार्यकर्ताओं ने कथित रूप से उनके साथ मारपीट की थी। इसका विडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। पश्चिम बंगाल में कुल 75.34 फीसदी मतदान हुआ था।
खड़गपुर सदर विधानसभा उपचुनाव : पांचवें राउंड की समाप्ति पर तृणमूल कांग्रेस बढ़त पर है। तृतीय राउंड के मतगणना के बाद भाजपा , तृणमूल से 1893 मतों से आगे है।
लोकसभा चुनावों के बाद राज्य में यह पहला मौका है जब ये दोनों राजनीतिक दल चुनावी मैदान में एक-दूसरे के आमने-सामने हैं। जानकारी हो कि पश्चिम बंगाल की तीन विधानसभा सीटों पर 25 नवंबर को हुए उपचुनाव के नतीजों के लिए मतगणना जारी है। चुनाव आयोग के अनुसार भाजपा दो सीटों पर आगे चल रही है वहीं एक सीट पर तृणमूल कांग्रेस आगे है। राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस को भारतीय जनता पार्टी से कड़ी चुनौती मिल रही है। जिन सीटों पर उपचुनाव हुआ था उनमें पश्चिम मेदिनीपुर जिले की खड़गपुर, नदिया जिले की करीमपुर और उत्तर दिनाजपुर की कालियागंज सीटें शामिल हैं। कालियागंज सीट कांग्रेस विधायक प्रमथनाथ राय के निधन से खाली हुई है जबकि खड़गपुर सीट से पिछली बार विधायक चुने गए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने लोकसभा चुनाव जीतने की वजह से इस्तीफा दे दिया था। करीमपुर की तृणमूल विधायक महुआ मित्र ने भी कृष्णनगर संसदीय सीट से जीतने के बाद इस्तीफा दे दिया था।