Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

राष्‍ट्रपति ने किया रामकृष्‍ण मिशन सेवाश्रम के शारदा ब्‍लॉक का लोकार्पण

राष्‍ट्रपति ने किया रामकृष्‍ण मिशन सेवाश्रम के शारदा ब्‍लॉक का लोकार्पण
X

आगरा, । आगरा, जेएनएन। राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने वृंदावन में मथुरा मार्ग स्थित रामकृष्‍ण मिशन सेवाश्रम के शारदा ब्‍लॉक का लोकार्पण किया। उनके साथ राज्‍यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ भी हैं। अब से कुछ ही देर में राष्‍ट्रपति ठाकुर बांके बिहारी मंदिर दर्शन के लिए रवाना होंगे।

गुरुवार सुबह करीब 9:20 बजे राष्‍ट्रपति वायुयान से आगरा के खेरिया एयरपोर्ट उतरे थे। यहां राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रपति का स्वागत किया। राष्ट्रपति को हेलीकॉप्टर से आगरा से वृंदावन जाना था लेकिन विजिबिलिटी कम होने के चलते हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका इसके चलते राष्ट्रपति का काफिला सड़क मार्ग से होते हुए वृंदावन रवाना हो गया। वृंदावन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मथुरा मार्ग स्थित रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम के शारदा ब्लॉक का लोकार्पण के बाद वीवीआईपी का काफिला ठा. बांकेबिहारी मंदिर दर्शन करने के लिए पहुंचेगा। बिहारीजी के दर्शन के बाद राष्‍ट्रपति का काफिला परिक्रमा मार्ग स्थित निकुंजवन और फिर अक्षयपात्र परिसर पहुंचेगा। राष्ट्रपति के दौरे पर सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए हैं। बिहारी जी मंदिर मार्ग की सभी दुकानों को बंद करा दिया गया है। करीब 12 बजे ही दुकानें खुल सकेंगी। दर्शनार्थियों को रोकने के लिए रस्सियां लगा दी गई हैं। कार्यक्रम के बाद राष्ट्रपति दोपहर 2:00 बजे वृंदावन से आगरा होते हुए नई दिल्ली जाएंगे।

पहले ही सुरक्षा छावनी में बदल दिया गया वृंदावन

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के दौरे को लेकर वृंदावन में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम दो दिन पूर्व ही कर लिए गए थे। पूरे शहर को छह जोन व 24 सेक्टरों में बांटकर भारी पुलिस फोर्स के साथ सीआरपीएफ और बीएसएफ के जवानों की तैनाती की गई। इसके अलावा कार्यक्रम स्थलों पर सादा वर्दी में पुलिसफोर्स तैनात की गई है। राष्ट्रपति के दौरे के हर कार्यक्रम स्थल से लेकर रूट पर चप्पे- चप्पे पर भारी फोर्स तैनात किया गया है। बुधवार को राष्ट्रपति के दौरे को लेकर सुरक्षा की दृष्टि से आईबी, एलआयू व सुरक्षा एजेंसियों ने कार्यक्रम स्थलों के साथ रूट का व्यापक निरीक्षाण किया था। राष्ट्रपति की फ्लीट में चलने वाले वाहनों ने बुधवार को पूरे शहर में ट्रायल भी किया था।मथुरा मार्ग स्थित रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम के शारदा ब्लॉक का लोकार्पण राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करेंगे। यहां से वीवीआईपी का काफिला पहले रामकृष्ण मिशन फिर ठा. बांकेबिहारी मंदिर के बाद परिक्रमा मार्ग स्थित निकुंजवन और फिर अक्षयपात्र परिसर पहुंचेगा। राष्ट्रपति के दौरे पर सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए हैं।

Next Story
Share it