Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

टायर फटने से पलटी बस, चार की मौत, 25 घायल

टायर फटने से पलटी बस, चार की मौत, 25 घायल
X

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार प्राइवेट बस टायर फटने के बाद डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में चार यात्रियों की मौत हो गई। करीब 25 लोग घायल हो गए।

हादसा तिर्वा कोतवाली के फगुहा भट्ठे के समीप हुआ। यूपीडा की टीम ने एंबुलेंस से यात्रियों को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। यहां इनका इलाज चल रहा है। मृतकों की शिनाख्त नहीं हो सकी है।

हादसे की जानकारी पर डीएम रवींद्र कुमार, एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह और एएसपी विनोद कुमार एक्सप्रेसवे पर पहुंच गए। राहत कार्य में तेजी लाने के आदेश दिए।

जयपुर से बुधवार दोपहर रवाना हुई बस का रात करीब 11 बजे तिर्वा फगुहा भट्ठे के समीप टायर फट गया। चालक बस को जब तक नियंत्रित करता, वह डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई। मौके पर चीख-पुकार मच गई।

यूपीडा की टीम ने रेस्क्यू शुरू किया। किसी तरह बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। इससे पहले आगरा से लखनऊ जाने वाली लेन को बंद कर दिया गया। दोनों तरफ के वाहनों को एक ही लेन से सावधानी के साथ गुजारना शुरू किया गया।

मेडिकल कालेज पहुंचे घायलों में चार को मृत घोषित कर दिया गया। गंभीर रूप से घायल करीब 25 का इलाज चल रहा है। हादसे की जानकारी पर डीएम और एसपी भी एक्सप्रेस-वे पहुंच गए।

राहत कार्य के लिए पुलिस और यूपीडा की टीम को लगाकर काम शुरू कराया। दोनों अफसरों ने मेडिकल कालेज पहुंचकर घायलों से जानकारी ली।

हादसे के बाद यात्रियों का सामान तितर बितर हो गया। चुटहिल यात्री अपना सामान तलाशने में जुट गए। चालक का पता नहीं चल सका है। क्रेन की मदद से बस को हटाने का काम चल रहा है।

Next Story
Share it