बिलारी में यातायात पुलिस ने चालान काटकर वसूला समन शुल्क

मुरादाबाद बिलारी। नगर के महाराणा प्रताप चौक पर एसपी ट्रेफिक सतीश चंद के निर्देशानुसार यातायात पुलिस ने 11 चालान काट कर 10000 रुपए का नकद सम्मन शुल्क वसूल किया। इसके अलावा स्थानीय पुलिस ने सात चालान कर दो वाईके सीज की और ढाई हजार रुपे का सम्मन शुल्क वसूल किया। इस मौके पर बाइक के छुड़वाने के लिए जनप्रतिनिधियों से बात करवाने के लिए अनेकों दिखाई दिए।
वुधवार को दोपहर बाद यातायात पुलिस से एएसआई सुनील कुमार ने कांस्टेबल देवेंद्र कुमार के साथ थाना पुलिस की मौजूदगी में महाराणा प्रताप चौक पर अनेक बाइकों के चालान काटे। जिसमें 11 बाइकों का चालान काटकर 10000 रुपये का सम्मन शुल्क वसूल किया। इसके अलावा कई लोगों ने अपनी बाईको को छुड़ाने के लिए जनप्रतिनिधियों के माध्यम से वाइक छुड़ाने का प्रयास किया लेकिन पुलिस अपने कार्य के प्रति उत्तरदाई नजर आई। इस दौरान मुख्य रूप से यातायात पुलिस से एएसआई सुनील कुमार, कांस्टेबल देवेंद्र कुमार, स्थानीय पुलिस में उप निरीक्षक प्रविंद्र कुमार और प्रेम शंकर आदि मौजूद रहे।.
..... रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद