सूर्या कॉलेज ऑफ एजुकेशन में तीन दिवसीय स्काउट गाइड शिविर का हुआ समापन
BY Anonymous27 Nov 2019 10:22 AM GMT

X
Anonymous27 Nov 2019 10:22 AM GMT
संतकबीरनगर: मीरगंज स्थित सूर्या कॉलेज ऑफ एजुकेशन में तीन दिवसीय स्काउट गाइड शिविर का समापन धूमधाम से हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में निर्देशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने समस्त स्काउट एवं गाइड की प्रशंसा की। विद्यालय के शिक्षकों ने मुख्य अतिथि को प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया इस मौके पर स्काउट गाइड द्वारा सरस्वती वन्दना, स्वागत गान एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। अतिथयों ने टैंट तम्बुओं का निरीक्षण किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि स्कॉउट- गाइड से हमें आने वाली शिक्षा के साथ सम्मान भी मिलता है। यह एक ऐसा प्रशिक्षण है जिसमें हर तरह की शिक्षा दी जाती है ताकि किसी भी समस्या से पल भर में निजात मिल सके। स्काउट-गाइड में हम सभी अनुशासन बनाए रखें और सही और उचित जानकारी लें।
Next Story