Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाया लेखपाल, एंटी करप्शन टीम ने किया पर्दाफाश
रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाया लेखपाल, एंटी करप्शन टीम ने किया पर्दाफाश
BY Anonymous27 Nov 2019 10:17 AM GMT

X
Anonymous27 Nov 2019 10:17 AM GMT
झांसी के इमलीपुरा निवासी हरीशंकर की शिकायत के बाद मंगलवार को रिश्वतखोरी करते हुए लेखपाल का पर्दाफाश हो गया है। दरअसल दतिया गेट के इमलीपुरा निवासी हरीशंकर ने कुछ दिनों पहले रोनिजा में अपनी मां के नाम से जमीन खरीदी थी।
उस जमीन का दाखिल खारिज कराना था। इस काम के लिए लेखपाल सिविल लाइन निवासी पीयूष रिछारिया हरीशंकर से छह हजार रुपये मांग रहा था। हरिशंकर ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो में की।
हरिशंकर की शिकायत पर टीम ने जाल बिछाकर रिश्वत के पैसे देने के लिए लेखपाल को इलाइट चैराहे पर बुलाया। टीम की योजना में फंसने के बाद रिश्वत लेते ही लेखपाल को रंगे हाथों पकड़ लिया गया। हालांकि लेखपाल को छुड़ाने के लिए सिफारिशों का तांता लगा रहा, लेकिन मामला मीडिया में पहुंच जाने की वजह से किसी की नहीं चल पाई।
Next Story