Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

बायोमेट्रिक के प्रिंट उपलब्ध कराने का विरोध

बायोमेट्रिक के प्रिंट उपलब्ध कराने का विरोध
X

मुरादाबाद बिलारी।उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट के मंडल अध्यक्ष डॉ सुनीत गिरि ने बताया की कि माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद मुरादाबाद द्वारा 23 नवंबर को जिला विद्यालय निरीक्षक मुरादाबाद को एक ज्ञापन दिया गया। जिसमें बायोमेट्रिक उपस्थिति के प्रिंट को उपलब्ध कराने के निर्णय का विरोध प्रकट किया गया। तथा इस व्यवस्था को लागू न कराने के लिए अनुरोध किया गया। जिस पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने 25 नवंबर को समस्त प्रधानाचार्य को निर्देशित किया गया प्रिंटआउट न भेजकर कालेज की उपस्थिति पंजिका की प्रमाणित छायाप्रति वेतन बिल के साथ भेजी जाए। जिसे मान्य माना जाएगा। ऐसी स्थिति में शिक्षकों में खुशी की लहर है। उन्होंने जिला विद्यालय के निर्णय का स्वागत किया है और माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट की इस उपलब्धि पर हर्ष जताया है, क्योंकि शर्मा गुट शिक्षकों के हित में समय-समय पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों को समस्याओं से अवगत कराता रहता है तथा निराकरण के लिए संघर्ष और आंदोलन के लिए तैयार रहता है। ज्ञापन देने वालों में जिला अध्यक्ष सुखबीर सिंह और जिला मंत्री श्री पुष्पेश मिश्रा के साथ शिक्षक नेता उपस्थित रहे।ii रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद

Next Story
Share it