Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सड़क पर जिम्मेदार नागरिक का कर्तव्य निभाकर, दुर्घटनाएं रोके - मार्टिन फैसल

सड़क पर जिम्मेदार नागरिक का कर्तव्य निभाकर, दुर्घटनाएं रोके - मार्टिन फैसल
X

अवैध ऑटो व लोनी जाम को लेकर ऑटो यूनियन की अहम बैठक

ऑटो यूनियन ने ऑटो में गाने ना बजाने की अपील की

लोनी क्षेत्र में अवैध ऑटो बिल्कुल नहीं चलने देंगे - तिराहा चौकी इंचार्ज

लोनी,गाज़ियाबाद - रविवार सुबह ऑटो यूनियन ख़िदमत ए अवाम युवा समिति ने लोनी के 250 - 300 ऑटो चालकों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की जिसमें लोनी थाना इंस्पेक्टर ब्रह्म कुमार त्रिपाठी,लोनी थाने के अंतर्गत तिराहा चौकी इंचार्ज शैलेंद्र कुमार,ख़िदमत ए अवाम युवा समिति अध्यक्ष मार्टिन फैसल और ऑटो यूनियन अध्यक्ष शानू खान सहित तमाम ऑटो यूनियन के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और ऑटो चालक शामिल रहे।

इस अहम बैठक का विषय नियम के अनुसार लोनी तिराहे के जाम को कैसे खत्म किया जा सकता है,दुर्घटनाओं को कैसे रोका जा सकता है व ऑटोचालकों की बुनियादी मुश्किलों का क्या हल है रहा।

लोनी तिराहा चौकी इंचार्ज शैलेंद्र कुमार ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि लोनी क्षेत्र के अंदर अवैध ऑटो (दिल्ली/हापुड़ नं.)को बिल्कुल नहीं चलने देंगे और जो भी चलने की कोशिश करेगा उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी और यूपी नंबर ऑटो वालों को समझाते हुए अपील की सभी ऑटो चालक यातायात नियमों का पालन करते हुए ऑटो चलाएं और ऑटो मे म्यूजिक साउंड सिस्टम न बजाएं।

एसपी ग्रामीण महोदय के आदेश अनुसार सभी ऑटो में पीली प्लेट पर काले इंक से लिखा हुआ और ऑटो चालक का पूरा ब्यौरा फोटो सहित ऑटो के अंदर ऑटो चालक के पीछे वाली सीट के पीछे लिखा होना अनिवार्य है l जिस ऑटो में एसपी (ग्रामीण) साहब के आदेश का पालन नहीं होगा उन्हीं यूपी 14 ऑटो पानी पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी

लोनी तिराहे पर जाम न लगने दें ऑटो को रोड से नीचे उतारकर सवारी उतारे और रोड से नीचे खड़ी कर के सवारी बिठाए l

समिति अध्यक्ष मार्टिन फैसल ने बताया किस तरह छोटी छोटी गलतियां बड़ी दुर्घटनाओं का रूप ले लेती है साथ ही उन्होंने ऑटो यूनियन की थोड़े ही वक़्त में इतनी उपलब्धि व सक्रियता की सराहना के अलावा सभी से सड़क पर एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका में रहने की अपील की।

ऑटो यूनियन अध्यक्ष शानू खान ने भी ऑटो चालको के बीच महत्वपूर्ण बातें रखे साथ ही उन्होंने प्रशासन से भी सही ढंग से गाड़ी चलाने वालों को हरमुमकिन मुश्किलों से निज़ात की अपील की।

मौके पर समिति राष्ट्रीय अध्यक्ष मार्टिन फैसल, ऑटो यूनियन अध्यक्ष शानू खान, महासचिव मोहम्मद रिजवान, कोषाध्यक्ष सदन सिद्धीकी, उपाध्यक्ष सतीश भारद्वाज, उपाध्यक्ष मोहम्मद सावेज, सह कोषाध्यक्ष अब्दुल वाजिद, कार्यालय मंत्री जावेद मलिक, कार्यकारणी सखावत अंसारी, कार्यकारिणी सदस्य आरिफ मलिक और तकरीबन 250 - 300 ऑटो चालक मौजूद रहे l

Next Story
Share it