लोकतंत्र बचाओ मोर्चा ने पीतल मजदूरों को उजाड़ने के विरोध में जिला मुख्यालय पर धरना दिया

प्रदूषण विभाग द्वारा मज़दूरों पर डाले गए लाखों के जुर्माने के विरोध एवं अपनी मांगों के समर्थन में जिलाधिकारी को सौंप ज्ञापन
जिलाधिकारी ने लोकतंत्र बचाओ मोर्चा के नेताओं से वार्ता कर समाधान का आश्वासन दिया
लोकतंत्र बचाओ मोर्चा ने पीतल मजदूरों, पीतल हस्तशिल्पिओ एवं कारखानेदारों के विरुद्ध हो रही अवैध सीलिंग एवं बंदी की कार्यवाही के विरोध में हजारों पीतल मजदूरों एवं हस्तशिल्पिओं के साथ जिला मुख्यालय पर धरना दिया व जिलाधिकारी मुरादाबाद के माध्यम से एक मांग पत्र महामहिम राष्ट्रपति महोदय एवं माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार को भेजा! धरने को संबोधित करते हुए मोर्चे के संस्थापक हाजी इकबाल ने कहा की ढाई सौ साल से पीतल दस्तकार देश की सेवा कर रहा है वह 35000 करोड़ रुपए का कारोबार देश को देता है उसको बर्बाद होने से बचाया जाए मुरादाबाद के हस्तशिल्प बहुल्य क्षेत्र को हैंडीक्राफ्ट जॉन घोषित किया जाए
लोकतंत्र बचाओ मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हाजी तालिब अंसारी ने कहा कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड उत्तर प्रदेश उन मजदूरों एवं हस्तशिल्पियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है जो इस देश के निर्माण में और भारत की अर्थव्यवस्था में बड़ी भूमिका अदा करते हैं मुरादाबाद का पीतल उद्योग कुटीर उद्योग की श्रेणी में आता है जो भारतीय अर्थव्यवस्था की धुरी है 200 रुपये रोज कमाने वाले ढलाई मजदूर पर प्रदूषण विभाग ने बीस लाख तक के जुर्माने डालकर मजदूरों को भुखमरी,बेरोजगारी एवं तबाही के मुहाने पर लाकर खड़ा कर दिया है मज़दूरों एवं हस्तशिल्पिओं में भय एवं दहशत का माहौल है उसके बच्चे भुखमरी के कगार पर है बच्चो की पढ़ाई व दवाई तक को पैसा नहीं है काम बंद होने से दिनचर्या बिगड़ गई है रोज़ के खाने कमाने वाले मज़दूर यूनिट बन्द होने से बेरोज़गार हो गए प्रदूषण विभाग की अवैध कार्यवाही के चलते कारखाने बन्द होने लगे हैं मुरादाबाद के पीतल कारोबार को तबाह किया जा रहा है
आज़म अंसारी ने भी दस्तकरो की समस्या उठाई,हाजी मशकूर ने कहा कि पीतल दस्तकार ने दुनिया मे भारत का नाम रोशन किया है वह विकास का पहिया है उसे न उजाड़ा जाए,पूर्व पार्षद असलम अंसारी ने कहा कि मुरादाबाद का मज़दूर भाइचारे की पहचान है वह मूर्तियों से लेकर घंटियों एवं सभी धर्मों के देवी देवताओं के प्रतीक चिह्यो को अपनी कला से पीतल में ढालता है पार्षद नदीम अंसारी ने कहा कि हम पीतल मज़दूरों के साथ नाइंसाफी नही होने देंगे एक तरफ सरकार इनको प्रोत्साहन दे रही है और दूसरी तरफ उजाड़ रही है फैज़ान क़ुरैशी ने कहा कि पीतल कारोबार ने देश को विदेशी मुद्रा का भंडार दिया उसको आज मुजरिम ठहराया जा रहा है धरने को राहत अंसारी,शाकिर रायनी,विजयपाल,रईस खान, भूरे सगीर,हाजी फ़ाज़िल,मोहम्मद फ़िरोज़,हाजी भूरे आदि ने भी संबोधित किया अध्यक्षता मोर्चे के राष्ट्रीय अध्यक्ष वचन सिंन्ह चौहान व संचालन ओंकार सिंन्ह एडवोकेट ने किया