Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

पालिका की टीम ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान

पालिका की टीम ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान
X

मुरादाबाद बिलारी। नगर पालिका परिषद और पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर नगर से अतिक्रमण हटवाया। इस दौरान पुलिस ने बिलारी के कई रोगों से आई स्थाई अतिक्रमण को हटवाया इसके साथ ही नालों पर अतिक्रमण करने वाले खोखो को भी हटाया गया। अतिक्रमण चलाओ अभियान से हड़कंप मचा रहा।

सोमवार की दोपहर नगर पालिका के सफाई निरीक्षक पवन कुमार अपनी टीम लेकर पहले बिलारी कोतवाली पहुंचे। जहां से कोतवाली प्रभारी गजेंद्र त्यागी और चौकी प्रभारी संदीप बालियान समेत पुलिसकर्मियों को लेकर नगर में सड़क के किनारे लगाए गए दुकानों के आगे डाले गए टिन सेड को भी हटवाया गया। अभियान नगर में गांधी पार्क चौराहा, महाराणा प्रताप चौक, शाहबाद रोड, पैंठ बाजार इलाका, नई सड़क, सराफा मार्केट आदि व्यस्त रहने वाले इलाकों में चलाया गया। अभियान के दौरान सड़क पर बेतरतीब ढंग से बाइक खड़ी करने वालों को भी चेतावनी दी गई कि यदि उनके कारण नगर में जाम की स्थिति लगती है तब उनके के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अतिक्रमण हटाओ अभियान की सूचना जैसे ही नगर में फैली तब उन दुकानदारों में खलबली मच गई। जिन्होंने दुकान के बाहर भी सामान लगा कर अतिक्रमण कर रहे हैं। बिलारी कोतवाली प्रभारी गजेंद्र त्यागी ने बताया कि नगर में अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी रहेगा। उन्होंने नागरिकों से अपील की की सड़कों पर अतिक्रमण न करें। इससे जाम की स्थिति होती है। जिससे आप लोगों को ही परेशानी का सामना करना पड़ता है। लोगों से अतिक्रमण हटाओ अभियान में सहयोग करने की अपील की गई।

. रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद

Next Story
Share it