गीतानंद जी महाराज जैसे संतों की राष्ट्र को आवश्यकता है: गोविन्दाचार्य

गीतानंद जी महाराज के बताए रास्तों पर चलें:एसएस.कुलश्रेष्ठ
-राष्ट्र व समाज की सेवा के लिए गीतानंद जी महाराज के आदर्शों को अपनाएं:डा.अवशेषानंद जी महाराज
मथुरा। ब्रमहलीन संत संत स्वामी गीतानन्द महराज के पन्द्रहवें निकुंज उत्सव में बोलते हुए भाजपा के पूर्व राष्टीय संगठन मंत्री एवं विचारक गोविदाचार्य एवं हाईकोर्ट इलाहाबाद के पूर्व न्यायाधीश एसएस कुलश्रेष्ट ने ब्रमलीन संत गीतानन्द महाराज को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए राष्ट को गीतानन्द महाराज जैसे संतों की आवश्यकता है जो राष्ट, समाज और सनातन धर्म के सतत: कार्यों के लिए हमेशा तत्पर रहें।
वृन्दावन के गीता आश्रम में आयोजित पूज्य चरण ब्रमलीन संत गीतानन्द महाराज के 15वें निकुंज महोत्सव में राष्ट के प्रमुख संम धर्माचार्यों महामंडलेश्वरों, दर्जनों प्रखंड भागवत मर्मज्ञ विद्धानों एवं ब्रज प्रख्यात संत मंहत, प्रमुख समाजसेवियों एवं विभिन्न धार्मिक, शैक्षिक, राजनैतिक एवं क्षेत्रों से पधारे महानुभावों ने एक श्वर से गीतानन्द जी महाराज द्वारा देशभर में दर्जनों स्थानों पर राष्ट व समाज निर्माण हेतु चलाये जा रहे सराहना करते हुए अपने श्रद्धासुमन अर्पित किये।
15वें निकुंज विराट महोत्सव में ब्रज प्रेस क्लब के अध्यक्ष, उपजा के प्रदेश उपाध्यक्ष, छावनी परिषद के पूर्व वाइस चेयरमेन कमल कान्त उपमन्यु एडवोकेट ने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि उनके बताये गये रास्ते पर ही समाज एवं देश सर्वागीण विकास संभव है।
महामडलेश्वर डा0 अवशेषानन्द महाराज जी द्वारा कार्यक्रम की अध्यक्षता में आयोजित विराट 15वें निकुंज महोत्सव में महामडलेंश्वर भाष्करानन्द, महामडलेंश्वर नवलगिरी महाराज, महामडलेंश्वर आदित्यानन्द महाराज, उमाशक्ति पीठाधीश्वर राम देवानन्द सरस्वती, महामडलेंश्वर गोविन्दानन्द तीर्थ सेवा मंगलए महामडलेंश्वर सुतीक्षण दास महाराज,सच्चेदानन्द महाराजए फूलडोल दास महाराज, बिहारीलाल वशिष्ट, विनोद बनर्जी, छेलबिहारी शर्मा, जगदीश नीलम, प्रकाश अरोडा, राधाकृष्ण पाठक, मृदुलकांत शास्त्री, डा. अनुराग पाठक, श्रीकृष्ण सरस, डा. शैलेन्द्रनाथ पांडेय, सत्यप्रकाश शमा, मथुरा बार एसोशिएसन की कोषाध्यक्ष एवं ऑडिटर श्रीमती अलका उपमन्यु, निर्मल द्विवेदी, अनन्त स्वरूप बाजपेयी, एसपी सिंह सिकरवार, राजकुमार तौमर, नारायण सिंह सिसौंदिया सहित अन्य संबंधितों ने अपने-अपने विचार व्यक्त करते हुए महाराज श्री के चित्रपट पर श्रद्धासुमन अर्पित किये। कार्यक्रम का संचालन रामजीवन शर्मा ने किया।