Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

अजीत को शरद पवार का जवाब, भाजपा के साथ गठबंधन का सवाल ही नहीं

अजीत को शरद पवार का जवाब, भाजपा के साथ गठबंधन का सवाल ही नहीं
X

एक तरफ भाजपा बैठक के बाद सरकार बनाने को लेकर पूरी तरह आश्वस्त है, उप मुख्यमंत्री अजीत पवार ने भी ट्वीट कर कहा है कि चिंता करने की जरूरत नहीं है। सबकुछ ठीक-ठाक है। मैं एनसीपी में हूं और एनसीपी में ही रहूंगा। हमारे नेता शरद पवार ही हैं। हम महाराष्ट्र को स्थिर सरकार देंगे और महाराष्ट्र के कल्याण के लिए काम करेंगे। वहीं एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने ट्वीट कर कहा है कि भाजपा के साथ गठबंधन बनाने का सवाल ही नहीं है। एनसीपी ने सर्वसम्मति से शिवसेना और कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाने का फैसला किया है। अजीत पवार का बयान गलत और भ्रामक है, जो लोगों के बीच भ्रम पैदा कर रही है।



Next Story
Share it