Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

नसीरपुर भिक्का में राजस्व टीम ने पहुंचकर निपटाया जमीन का विवाद

नसीरपुर भिक्का में राजस्व टीम ने पहुंचकर निपटाया जमीन का विवाद
X

मुरादाबाद बिलारी। तहसील क्षेत्र के गांव नसीरपुर भिक्का में चल रहे चक मार्ग के विवाद को तहसील से पहुंची राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर विवाद का निपटारा कर दिया। मौके पर ही ग्रामीणों को बुलवाकर पैमाइश की गई। दोनों पक्षों को बुलाकर विशेष हिदायत दी गई ।

रविवार को एसडीएम बृजेश त्रिपाठी के आदेश पर नसीरपुर भिक्का में टीम पहुंची। जहां उन्होंने चक मार्ग की गाटा संख्या 245 की पैमाइश कर मार्ग को चिन्हित कर दिया।दोनों पक्ष व गांव वालों की मौजूदगी पर सहमति बनी कि कोई भी पक्ष चक मार्ग के अंदर पाइप लाइन डालकर अवैध कब्जा नहीं करेगा। पूरे मामले का पटाक्षेप करने के बाद में टीम वापस लौटी। इस मौके पर नसीरपुर भिक्का व बेरनी गांव के प्रधान आदि मौजूद रहे। वही स्योड़ारा के राजस्व निरीक्षक मोहम्मद अहमद के साथ ही लेखपाल तब तफसीर खान,रामवीर सिंह आदि भी मौजूद रहे।

रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज बिलारी मुरादाबाद

Next Story
Share it