वाराणसी : रोटरी क्लब का 30 वा स्थापना दिवस मनाया गया

आज होटल सफायर ग्रैंड, केंटोमेंट, वाराणसी में रोटरी क्लब वाराणसी सारनाथ का 30 वा स्थापना दिवस मनाया गया, जबकि देश भर में रोटरी का 100 वा वर्ष मनाया जा रहा है ऐसे में रोटरी सारनाथ द्वारा भी बड़े उत्साह से अपना 30 वा वर्षगांठ केक काट कर बड़े धूमधाम से मनाया गया, इस अवसर पर ही रोटरी इंटरनेशनल के मंडल 3120 के मंडलाध्यक्ष रोटेरियन संजय अग्रवाल जी अपने मंडलीय टीम के साथ अपने आधिकारिक यात्रा पर क्लब में उपस्थित रहे और क्लब द्वारा किए जा रहे प्रोजेक्ट और सामाजिक कार्यों का निरीक्षण किया, क्लब द्वारा गोद लिए गए गाव सिंह पुर सारनाथ में क्लब द्वारा चलाया जा रहा निशुल्क कोचिंग, नि:शुल्क सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र की सराहना की। मंडलाध्यक्ष महोदय द्वारा नीचीबाग स्थित बेसिक पाठशाला का भी विजिट किया जहां रोटरी सारनाथ द्वारा बच्चों के शिक्षण कार्यों एवम् उनके विकास के लिए कार्य किया जा रहा है।
इस अवसर पर क्लब द्वारा रोटरी सारनाथ के सस्थापक सदस्य रोटेरियन संजय कपुर और रो0 पी.पी. सिंघल को स्मृति चिन्ह मंडलाध्यक्ष के द्वारा दिलवाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रजज्वलित करके किया गया। कार्यक्रम संयोजक अध्यक्ष इलेक्ट रो0 मुकेश दुबे और संचालन रो0 गोपाल कृष्ण श्रीवास्तव एवम् रो0 सुषमा श्रीवास्तव ने किया, अध्यक्षता रो0 देवेन्द्र गोयल ने किया, सचिव रो0 राहुल श्रीवास्तव ने सचिव प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। धन्यवाद रो0 निशा श्रीवास्तव ने दिया। इस अवसर पर शहर के अन्य क्लबों से वरिष्ठ रोटेरियन उपस्थित थे, क्लब के सभी सदस्य सपरिवार उपस्थित थे, जिनमें रो0 प्रतिभा सिंह, रो0 अंजू गोयल, रो0 नितेश जायसवाल, रो0 शीतल श्रीवास्तव, रो0 उमा, रो0 दीपक, रो0 जागृति शाह, रो0 अन्नपूर्णा श्रीवास्तव,गौतम स्वरूप लाल इत्यादि उपस्थित थे।
रिपोर्टर:-राजकुमार गुप्ता वाराणसी