Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

लालगोपालगंज में आभूषण व खाद की दुकानों में लाखों की चोरी, चेहरे सीसीटीवी में कैद

लालगोपालगंज में आभूषण व खाद की दुकानों में लाखों की चोरी, चेहरे सीसीटीवी में कैद
X

प्रयागराज, । जनपद के लालगोपालगंज कस्बे में आभूषण की दुकान से लाखों के गहने चोरी हो गए। रविवार की सुबह इसकी जानकारी पर लोग जुटे, तभी पता चला कि पास की खाद दुकान में भी चोरों ने सेंध लगा दी है। यहां से भी हजारों का सामान चोर ले उड़़े। हालांकि सीसीटीवी कैमरे में चोरों के चेहरे कैद हो गए हैं। जिन पर शक है, वे बंजारे रात में ही फरार हो गए। पुलिस भी पहुंच गई है और जांच-पड़ताल कर रही है।

पुलिस चौकी के निकट है दोनों दुकानें

लालगोपालगंज पुलिस चौकी से महज 100 मीटर की दूरी पर आभूषण की दुकान है। वहीं पुलिस चौकी के ठीक सामने 50 मीटर की दूरी पर खाद की दुकान भी है। दोनों दुकानों में शनिवार की रात चोरों ने सेंध लगाया। सुबह आसपास ने दुकानों में सेंध लगा देखा तो हैरान रह गए। पता चला कि आभूषण की दुकान से लाखों रुपये के गहने गायब हैं। वहीं खाद की दुकान से हजारों रुपये नकद व सामान की चोरी हुई है। शनिवार की रात में दोनों दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई है। जांच-पड़ताल के बाद लोगों से पूछताछ की गई। उधर दुकानों के मालिक भी पहुंचे।

सीसीटीवी कैमरे से चोरों की शिनाख्‍त, बंजारे फरार

आभूषण की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी की घटना को अंजाम देने वालों की फुटेज कैद हो गई है। सीसी कैमरा की फुटेज से चोरों की शिनाख्त की गई। पता चला कि वह बंजारे हैं, जो कस्बा के मुनव्वर अली का पूरा गांव के बगल एक बाग में तंबू लगाकर शनिवार तक थे। वहां कस्‍बेवासियों समेत जब पुलिस पहुंची तो तंबू समेत बंजारे गायब थे। वहां बाग में जिस आलमारी में जेवरात रखे थे, वह पड़ी मिली है। वहां से बंजारे रातों-रात फरार हो गए हैं।

रिले रूम में चोरी के तीन आरोपित गिरफ्तार

करछना स्टेशन के पास रिले रूम तोड़कर 75 रिले चोरी करने वाले तीन शातिर चोरों और एक कबाड़ी को आरपीएफ ने गिरफ्तार किया है। उनके खिलाफ रेलवे एक्ट में मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया है। करछना स्टेशन के पास रिले रूम से 12 नवंबर को 75 रिले चोरी हुए थे। 14 नवंबर को ऊंचडीह-मांडा स्टेशन के मध्य रिले रूम का दरवाजा तोड़कर रिले चोरी करने का प्रयास किया गया था। आरपीएफ की टीम तब से चोरों की धरपकड़ में लगी थी। तीन शातिर चोरों को करछना रोड स्थित पचदेवरा रेलवे फाटक के पास से पकड़ा गया।

जिस कबाड़ी को बेचा था सामान, वह भी पकड़ा गया

पूछताछ में उन्होंने अपना नाम दुर्गेश पांडेय, हृदयेश पुत्र स्व. कमलाकांत पांडेय और इस्तियाक पुत्र अशफाक अहमद निवासी ग्राम पुरैनी थाना करछना बताया। उनकी निशानदेही पर कबाड़ी उस्मान पुत्र मो. सलाम निवासी चकदोंदी नैनी थाना को गिरफ्तार किया। मुकेश पांडेय की तलाश जारी है। चोरों के खिलाफ कुल 17 मुकदमे दर्ज हैं। वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त मनोज कुमार सिंह के निर्देशन में यह कार्रवाई हुई।

Next Story
Share it