Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

आगरा-राष्ट्रीय अवार्ड के लिए चयनित हुई वैशाली निगम

आगरा-राष्ट्रीय अवार्ड के लिए चयनित हुई वैशाली निगम
X

अम्बेडकर इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित होने वाले डॉ अम्बेडकर राष्ट्रीय गौरव अवार्ड कार्यक्रम 2019 में उन सभी प्रतिभाशाली युवाओं का सम्मान किया जाना है जिन्होने समाज सेवा, खेल, शिक्षा, कला, शोध आदि मे राष्ट्रीय स्तर पर कार्य उत्कृष्ट कार्य किया है।

इस अवार्ड के लिए भारतवर्ष से 80 युवाओ का चयन किया गया है। जिसमें समाज सेवा में उत्कृष्ट कार्य के लिए वैशाली निगम का चयन किया गया है।

वैशाली निगम वर्ष 2015 से ही समाज सेवा के कार्यो में लगी हुई है व कॉलेज के समय से राष्ट्रीय सेवा योजना में स्वयंसेविका भी है। इन्होने गरीब बच्चों को मुफ्त शिक्षा दी, समाज में जागरूकता फैलाने के लिए विभिन्न प्रकार के जैसे - बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, मतदाता जागरूकता अभियान, पर्यावरण सुरक्षा, स्वास्थ्य जागरूकता आदि विषयों पर जागरूकता अभियान चलाया इसके साथ ही राष्ट्रीय सेवा योजना में कार्य करते हुए इनका चयन राष्ट्रीय साहसिक शिविर, राष्ट्रीय युवा महोत्सव, पूर्व - गणतंत्र दिवस शिविर आदि राष्ट्रीय स्तर के शिविर के लिए किया गया व भारत - बोत्सवाना (इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस) मे भारत के युवा प्रतिनिधि के रूप में अपने विचार व्यक्त कर चुकी है।

इन्हें इनके सामाजिक कार्यो के लिए पूर्व में राज्य स्तरीय अवार्ड (कैंपस एंबेसडर अवार्ड), यंग सोशल एक्टिविस्ट अवार्ड व विश्वविद्यालय प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है इन्हें अब यह राष्ट्रीय अवार्ड 23 नवम्बर को दिया जाना है।

वैशाली अपनी सफलता के लिए अपने माता-पिता, विश्वविद्यालय के कार्यक्रम समन्वयक डॉ रामवीर सिंह , डॉ लक्ष्मण सिंह, डॉ मृदुला सिंघल, तेजवीर, मन्जेश व धीरेंद्र प्रताप सिंह को धन्यवाद ज्ञापन करती है।

Next Story
Share it