Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

टैंकर-ट्रेवलर में आमने-सामने की टक्कर, नौ विदेशी घायल

टैंकर-ट्रेवलर में आमने-सामने की टक्कर, नौ विदेशी घायल
X

महराजगंज, । गोरखपुर-सोनौली नेशलन हाईवे पर महराजगंज के महुअवा चौराहे के पास बुधवार सुबह टैंकर व ट्रेवलर में आपने-सामने टक्कर हो गई। घटना में नौ लोग घायल हो गए। ट्रेवलर के चालक व खलासी गंभीर रूप से घायल है। वाहन में फंसे चालक को गैस कटर से काटकर बाहर निकाला गया। मौके पर पहुंची नौतनवा व सोनौली थाना की ने घायलों को सीएचसी नौतनवा पहुंचाया, जहां से सभी को रतनपुर सीएचसी भेज दिया गया।

नेपाली टैंकर से हुई टक्‍कर

नेपाल लुंबिनी से एक ट्रेवलर पर सवार म्यांमार बर्मा समेत नौ लोग श्रावस्ती जा रहे थे। गोरखपुर-सोनौली हाईवे से एक नेपाली टैंकर भारत से नेपाल जा रहा था। नेशनल हाईवे के महुअवा चौराहे पर दोनों वाहनों की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्‍कर में ट्रेवलर के चालक व खलासी गंभीर रूप से घायल हो गए।

टैंकर चालक फरार

मौके पर पहुंचे नौतनवा इंस्पेक्टर परमाशंकर यादव, सोनौली एस आई रविंद्र सिंह, डायल 102 की सहायता से घायलों को रतनपुर सीएचसी भर्ती कराया गया है। इंस्पेक्टर परमाशंकर यादव ने बताया कि टैंकर चालक फरार है। उसके वाहन को कब्जे में लिया गया है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Next Story
Share it