Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

विवादित बयानों, पोस्टरों और हरकतों को लेकर सुर्ख़ियों में रहने वाले अमित जानी को शिवपाल ने बनाया युवजन सभा का राष्ट्रीय अध्यक्ष

विवादित बयानों, पोस्टरों और हरकतों को लेकर सुर्ख़ियों में रहने वाले अमित जानी को शिवपाल ने बनाया युवजन सभा का राष्ट्रीय अध्यक्ष
X

लखनऊ. अमित जानी को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी युवजन सभा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है. शिवपाल यादव के करीबी अमित जानी अब प्रसपा के साथ प्रदेश के युवाओं को जोड़ने में अहम भूमिका निभाएंगे. अमित जानी हमेशा अपने विवादित बयानों, पोस्टरों और हरकतों को लेकर सुर्ख़ियों में रहे हैं. इतना ही नहीं अमित जानी पर कई आपराधिक मामले भी दर्ज हैं.

कहा जा रहा है कि शिवपाल के बेटे आदित्य यादव की इच्छा के बाद पार्टी ने अमित जानी को प्रसपा युवजन सभा का राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया है.

कभी समाजवादी पार्टी का कार्यकर्ता रहे अमित जानी ने शिवपाल के पार्टी छोड़ने के बाद प्रसपा ज्वाइन किया था. इतना ही नहीं लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने अखिलेश यादव के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान भी किया था. हालांकि उन्होंने ऐन वक्त पर नामांकन ही नहीं किया. इतना ही नहीं 2009 में महाराष्ट्र में उत्तर भारतियों पर हो रहे हमले के विरोध में उन्होंने नव निर्माण सेना का गठन भी किया था.

लोकसभा चुनाव से पहले अमित जानी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ्द एक विवादित पोस्टर भी लगाया था. जिसके बाद उनकी गिरफ़्तारी हुई थी. हालांकि हाईकोर्ट के आदेश के बाद गिरफ़्तारी पर रोक लग गई थी. ताजमहल को लेकर फेसबुक पर की गई टिप्पणी पर उनकी गिरफ़्तारी भी हो चुकी है. अमित जानी आजम खान से खुद की जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा की गुहार भी लगा चुके हैं.

Next Story
Share it