बोलेरो और बाइक की भीषण टक्कर, हादसे में दो भाइयों समेत तीन की मौत

हरदोई जिले के माधौगंज थाना इलाके के बघौली- माधौगंज मार्ग पर गांव बरबटापुर के पास बाइक और बोलेरो की टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार माधौगंज कस्बे के मोहल्ला गांधीनगर निवासी रज्जन सोनी (60) पुत्र रामचंद्र सोनी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका सगा भतीजा अमन सोनी उर्फ पुष्कर (21) पुत्र नवल किशोर और सुजल सोनी उर्फ शिवा (16) पुत्र नवल किशोर गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना में घायल दोनों सगे भाइयों को जिला अस्पताल ले जाया गया। जिला अस्पताल में अमन सोनी को मृत घोषित कर दिया गया और सुजल को लखनऊ रेफर किया गया।
लखनऊ ले जाते समय रास्ते में सुजल की भी मौत हो गई। तीनों बाइक सवार ग्राम पहुंतेरा में आयोजित एक तिलक समारोह म शामिल होकर वापस अपने घर जा रहे थे।
रज्जन सोनी की माधौगंज कस्बे के गांधीनगर मोहल्ले में पेंट की दुकान है, जबकि अमन सोनी अपने पिता नवल किशोर की सोने चांदी की दुकान पर बैठता था। सुजल कस्बे के एमएस पब्लिक स्कूल में कक्षा 11 का छात्र था।
हादसा मंगलवार रात 11.30 बजे हुआ। बाइक सवार हेलमेट नहीं लगाए थे। वहीं, बोलेरो में सवार लोग उसे छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।