Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

दिल्ली के साथ लखनऊ के कुछ हिस्सों में भूकंप के झटके

दिल्ली के साथ लखनऊ के कुछ हिस्सों में भूकंप के झटके
X

लखनऊ, । दिल्ली एनसीआर के साथ उत्‍तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के कुछ हिस्सों में मंगलवार शाम भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5 मापी गई है। हालांकि, अभी किसी प्रकार के नुकसान व किसी के हताहत की कोई सूचना नहीं है।

दिल्ली व उत्तर प्रदेश के अलावा उत्तराखंड में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद व लखनऊ में करीब 7 बजकर 1 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस होते ही शहरवासी सहम गए। लोग दफ्तर और घरों से बाहर निकलने लगे। हालांकि इस भूकंप की वजह से अब तक किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान होने की कोई खबर सामने नहीं आई है।

नेपाल में रहा भूकंप का केंद्र

जानकारी के मुताबिक, यह भारत-नेपाल सीमा पर भूकंप का केंद्र पाया गया। बता दें, सोमवार को गुजरात में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।

Next Story
Share it