बिलारी एसडीएम के रवैये पर भड़के वकील, कोर्ट के बहिष्कार का ऐलान

मुरादाबाद बिलारी एसडीएम के रवैये पर भड़के वकील, कोर्ट के बहिष्कार का ऐलान बिलारी तहसील बार एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार की पूर्वाहन एसडीएम बृजेश कुमार त्रिपाठी से मिला, इस दौरान बार के पूर्व अध्यक्ष कमाल अकबर और पूर्व अध्यक्ष चौधरी अजयपाल सिंह आदि ने कहा कि मुकदमों की सुनवाई की कार्यशैली ठीक नहीं है इसके चलते हैं भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिल रहा है। वकीलों का यह भी आरोप था कि एसडीएम अपने आवास पर वकीलों से मिलने को मना कर देते हैं। जबकि जनता के अन्य लोगों से मिलते हैं। इस दौरान बार एसोसिएशन के वर्तमान अध्यक्ष रामकुमार सिंह यादव ने वकीलों की समस्याएं बताते हुए मांग रखी कि मुकदमों की सुनवाई संबंधी कार्यशैली में सुधार लाया जाए। वार्ता के दौरान अधिवक्ता एसडीएम के रवैए से संतुष्ट नहीं हुए और चले आए। बाद में तहसील बार एसोसिएशन की आपात बैठक बुलाई गई जिसमें निर्णय लिया कि सम्मानजनक समाधान होने तक एसडीएम बिलारी के न्यायालय का कार्य बहिष्कार रखा जाएगा। इस संदर्भ में एसडीएम बृजेश कुमार त्रिपाठी का कहना है शनिवार के दिन वह एमएलसी निर्वाचन संबंधी बैठक में जा रहे थे तभी अधिवक्ता कमाल अकबर एक मुकदमे संबंधी कागज देना चाहते थे तब उनसे कहा गया कि न्यायालय संबंधी जो भी दस्तावेज है वह न्यायालय में ही प्रस्तुत करें, नियम विहित प्रक्रिया का पालन करें, जिसमें वह नाराज हो गए। इधर बहिष्कार की घोषणा के बाद अधिवक्ता महेश चंद शर्मा द्वारा किसी बाद के सिलसिले में कोर्ट में भागीदारी की गई इसका पता चलने पर बार सदस्य भड़क गए और उनसे आपत्ति की इस पर वह बोले कि मैं बार में शामिल नहीं हूं,इस मामले में बार अध्यक्ष रामकुमार सिंह यादव का कहना है कि बार के फैसले के विरोध में कार्य करने पर महेश चंद शर्मा को बार से निष्कासित कर दिया गया है।.....
रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद