Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

BHU में सावरकर की फोटो पर अराजक तत्वों ने पोती स्याही

BHU में सावरकर की फोटो पर अराजक तत्वों ने पोती स्याही
X

वाराणसी. बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में वीर सावरकर की फोटो के साथ छेड़छाड़ की गई है. छात्रों ने न सिर्फ़ स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर के फोटो को दीवार से उखाड़ कर नीचे फेंक दिया, बल्कि उस पर स्याही भी पोत दी. बीएचयू के पोलिटिकल साइंस डिपार्टमेंट में महात्मा गांधी, बाबा साहब आंबेडकर और वीर सावरकर सहित कई महापुरुषों के चित्र लगे हुए हैं. सभी क्लासरूम में तीन वर्ष पहले छात्रों और शिक्षकों के सहयोग से इन चित्रों को लगाया गया था.

बता दें कि एमए फर्स्ट ईयर के छात्र जब रूम नंबर 103 में क्लास करने पहुंचे तो उन्‍हें घटना की जानकारी मिली. छात्र ने देखा किवीर सावरकर की फोटो को दीवार से उखाड़ कर पहली बेंच पर पटक दिया गया है. फोटो पर स्याही भी लगी हुई थी. इसके बाद छात्र आक्रोशित हो गए और धरने पर बैठ गए. छात्रों के आक्रोश को देख कर एचओडी घटनास्‍थल पर पहुंचे. एचओडी ने इस घटना की निंदा करते हुए इस हरकत को गलत करार दिया. उन्होंने छात्रों को आश्वसन दिया कि एक कमेटी गठित कर के मामले की जांच की जाएगी.

घटना की जांच के लिए बनी कमेटी

घटना के बाद बीएचयू प्रशासन ने मामले में विभागीय जांच के लिए टीम गठित कर दी है. जहां 3 सदस्यीय टीम घटना की जांच करेगी. मामला सामने आने के बाद विश्वविद्यालय परिसर में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

Next Story
Share it