अमेठी: एग्रो ऑफिस में 10 लाख की लूट, असलहे के बल पर हुई वारदात
BY Anonymous18 Nov 2019 11:24 AM GMT

X
Anonymous18 Nov 2019 11:24 AM GMT
अमेठी, । अमेठी में सुबह-सुबह एग्रो ऑफिस में लाखों रुपयों की लूट का मामला सामने आया है। कर्मचारियों के मुताबिक सुबह नौ बजे बाइक सवार बदमाशों ने असलहे के बल पर 10 लाख रुपये की लूट की। वहीं इस पूरे मामले को पुलिस संदिग्ध बता रही है।
यह है मामला
मुंशीगंज थानाक्षेत्र अंतर्गत एचएएल गेट के सामने सलवा एग्रो ऑफिस में सुबह नौ बजे करीब दस लाख की लूट हो गई। कर्मचारियों ने पुलिस को बताया कि कुछ बाइक सवार बदमाशों ने कार्यालय में घुस कर लूट की। कंपनी में पिछले दो दिनों से मुर्गी सप्लाई का रुपया इकठ्ठा रखा था। जिसे बदमाश ले उड़े।
मामला संदग्धि
वहीं मौके पर पुलिस अधीक्षक डॉ ख्याति गर्ग के साथ आसपास कई थानों की फोर्स लग गई । वहीं एसपी डॉ ख्याति गर्ग के अनुसार लूट की घटना संदिग्ध लग रही है। लूट की घटना की जांच कराई जा रही है।
Next Story