Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

कपड़ा व्यापारी का प्राइवेट पार्ट काटकर फेंका, आठ दिसंबर को तय है युवक की शादी

कपड़ा व्यापारी का प्राइवेट पार्ट काटकर फेंका, आठ दिसंबर को तय है युवक की शादी
X

संतकबीर नगर- हरपुर बुदहट इलाके में शनिवार की शाम संतकबीर नगर के एक कपड़ा व्यापारी का प्राइवेट पार्ट पांच लोगों ने काटकर फेंक दिया। घटना की वजह आशनाई बताई जा रही है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही सनसनी फैल गई और पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस की मदद से प्राइवेट पार्ट को खोजा गया फिर उसे लेकर पीड़ित के साथ घरवाले लखनऊ चले गए हैं।

खबर है कि लखनऊ के एक अस्पताल में उपचार शुरू हो गया था। पीड़ित की आठ दिसंबर को शादी तय है। घटना के बाद पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वह बेचे गए कपड़ों की वसूली करके बाइक से शनिवार की शाम को लौट रहा था। इसी दौरान हरपुर बुदहट इलाके में दो लोगों ने रोका और किसी मिश्रा का जिक्र करते हुए उलझ गए। फिर तीन लोग और आ गए और उसे पटककर सर्जिकल ब्लेड से उसका प्राइवेट पार्ट काटकर फेंक दिया।

प्राइवेट पार्ट कटने की वजह से उसकी हालत बिगड़ गई। उसे सड़क पर तड़पता देख किसी ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना पर आई पुलिस ने उसके परिजनों को घटना की जानकारी दी। फिलहाल लखनऊ में युवक का उपचार शुरू हो गया है।

घटना के बाद पीड़ित ने पुलिस को बताया कि लूट की नीयत से उसके साथ वारदात हुई है। मगर उसके पास 35 सौ रुपये, मोबाइल व बाइक सबकुछ मौजूद था। पुलिस की जांच में सामने आया है कि उसका एक लड़की से दोस्ती थी जिसके शक में ही वारदात की गई है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।

छह घंटे होता है गोल्डन पीरियड : डॉ. अभिषेक जीना

किसी भी अंग के कटने के बाद उसे जोड़ने के लिए छह घंटे का पीरियड गोल्डन माना जाता है। यदि इस पीरियड के अंदर सर्जरी हो जाए तो अंग के जुड़ने और उसके काम करने की संभावना पूरी होती है। मगर यह समय बीतने के साथ ही अंग के जुड़ने और उसके काम करने की संभावना बेहद कम हो जाती है।

इस तरह का एक मामला मेडिकल कॉलेज में आया जिसका उपचार तीन घंटे में ही कर दिया गया था और उसका नाजुक अंग पूरी तरह से ठीक हो गया। डॉ. अभिषेक जीना, वरिष्ठ सर्जन, बीआरडी मेडिकल कॉलेज

Next Story
Share it