Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > जौनपुर में सराफा की दुकान से ढ़ाई लाख रुपये की चोरी, लगातार वारदात से कारोबारियों में मचा हड़कंप
जौनपुर में सराफा की दुकान से ढ़ाई लाख रुपये की चोरी, लगातार वारदात से कारोबारियों में मचा हड़कंप
BY Anonymous17 Nov 2019 5:13 AM GMT

X
Anonymous17 Nov 2019 5:13 AM GMT
जौनपुर, । बदलापुर थाने से महज पचास मीटर की दूरी पर शनिवार की रात चोरों ने ताला तोड़कर एक सराफा की दुकान से नगदी सहित लगभग ढ़ाई लाख रुपये के जेवर पर हाथ साफ कर दिया। वहीं जिले में लगातार व्यापारियों के साथ हो रही वारदात की वजह से व्यापारियों में दहशत और आक्रोश व्याप्त हो गया है।
बदलापुर में सुभाषनगर गली में प्रवेश करते ही अजय सेठ की सराफा की दुकान है। सुबह अगल- बगल के दुकानदारों ने ताला टूटा देखा तो घटना की जानकारी अजय और पुलिस को दिया। देखते ही देखते सैकडों की भीड़ मौके पर जमा हो गयी। अजय ने बताया कि चोरों ने सीसीटीवी कैमरा, डीवीडी आदि को तोड़ दिया और लाकर में रखे 35 ग्राम सोने, दो किलो चांदी से बने आभूषण और 35 हजार रुपये नगद उठा ले गये। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है।
Next Story