Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

उन्नाव में किसानों ने पर हुए लाठीचार्ज का राष्ट्रीय किसान मंच ने विरोध किया

उन्नाव में किसानों ने पर हुए लाठीचार्ज का राष्ट्रीय किसान मंच ने विरोध किया
X

उन्नाव में ट्रांस गंगा सिटी प्रोजेक्ट की जमीन के मुआवजे की मांग को लेकर किसानों ने पर हुए लाठीचार्ज का राष्ट्रीय किसान मंच ने विरोध किया है।मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष शेखर दीक्षित ने कहा कि किसानों को जमीन का उचित मुआवजा नहीं दिया गया, जिससे किसान अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शकार कर रहे थे और जिला प्रशासन निहत्थे किसानों पर जबरन लाठीचार्ज किया जिसमें कई किसान घायल हुए हैं। पुलिस ने महिलाओ को भी नही बख्शा।

श्री दीक्षित ने कहा कि, सरकार सिर्फ़ भय का वातावरण बनाकर सब कुछ लूटना चाहती है किसान अपना हक़ माँग रहे उनकी ज़मीनो को सरकार ने लिया तो उसका सम्पूर्ण हल भी सरकार की ज़िम्मेदारी है । लाठियों से किसान भयभीत नहीं होगा। उन्होंने कहा कि सरकार इस मुद्दे पर निष्पक्ष जांच कर और दोषी अधिकारियों को दंडित करें।

उन्होंने कहा कि, इस मुद्दे पर जल्द ही बड़ा प्रदर्शन होगा अगर किसानो की बात नहीं सुनी गयी तो लखनऊ में विधानसभा का घेराव भी राष्ट्रीय किसान मंच करेगा ।


Next Story
Share it