नट समाज मूल संस्कृति को करे धारण

पिंडरा
नट समाज मे व्याप्त कुरूतियों व भ्रम को दूर करने के लिए रामपुर ग्राम सभा में शनिवार को नट समाज की बैठक हुई।
बैठक की जिलाध्यक्ष राजकुमार नट ने करते नट समाज का आह्वान किया कि किसी के बहकावे में आकर धर्म परिवर्तन न करें। भारतीय संस्कृति में नट एक हिन्दू जाति के रूप में अंकित है। अपने मूल संस्कृति को धारण करें। नट समाज को भ्रम व धन के लालच से दूर रह शिक्षा के प्रति ध्यान देने की जरूरत है।
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पहुचे हिन्दू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष आशुतोष सिंह व जिलाउपाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने मुस्लिम धर्म धारण करने वाले को फिर से हिन्दू धर्म ग्रहण करने का आह्वान नट समाज के मुखिया से किया। बैठक में वाराणसी, जौनपुर व सोनभद्र के नट समाज द्वारा तेजी से मुस्लिम धर्म ग्रहण करने पर चिंता जताई गई। बैठक में प्रशासन द्वारा इनके खिलाफ कार्यवाही करने का प्रस्ताव भी पारित किया गया।
बैठक में भैयालाल, विजयश्याम, मुन्ना, राजू, बबलू, दूधनाथ, फूलचंद, धर्मराज,सुक्कुर समेत नट समाज के दर्ज़नो लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्टर:-दीपक कुमार सिंह