Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

जौनपुर: एक्सिस बैंक में दिनदहाड़े बदमाशों ने बैंक कर्मियों को बंधक बना कर 15 लाख रुपये लूटे

जौनपुर: एक्सिस बैंक में दिनदहाड़े बदमाशों ने बैंक कर्मियों को बंधक बना कर 15 लाख रुपये लूटे
X

जौनपुर, । जिले में हौसला बुलंद बदमाश इन दिनाें पुलिस से दो हाथ आगे ही चल रहे हैं। एसपी कार्यालय के पास मौजूद ज्‍वैलर के यहां से एक करोड़ से अधिक की लूट के बाद अब बदमाशों ने बैंक की ओर रुख कर दिया है। इसी कड़ी में मछलीशहर स्थित एक्सिस बैंक में शनिवार की सुबह बैंक खुलने के बाद दोपहर करीब 12 बजे बैंक में घुसे बेखौफ बदमाशों ने बैंक कर्मियों को बंधक बनाकर 14 लाख 95 हजार रुपये लूट ले गए। बैंक में लूट के बाद बदमाश अाराम से असलहा लहराते और धमकी देते हुए मौके से फरार भी हो गए।

दरअसल शनिवार की दोपहर नगर के चुंगी चौराहे पर स्थित एक्सिस बैंक की स्‍थानीय शाखा में सिर पर हेलमेट लगाकर दो युवक बैंक के अंदर जा रहे थे। इसी दौरान बैंक के सुरक्षा गार्ड अरविंद यादव ने उनको गेट पर ही रोकने का प्रयास किया तो उसके सिर पर बंदूक रखकर बदमाश बैंक के अंदर घुस गए। वहीं बैंक के अंदर आने के बाद चेहरा ढंके हुए एक और बदमाश मौके पर अंदर आ गया और गेट बंद कर सभी कर्मचारियों को बंधूक के बल पर कोने में खड़ा कर दिया।

वहीं कैशियर के पास रखा 14 लाख 95 लूटकर बाइक से फरार हो गए। बैंक मैनेजर कुणाल सोनी ने घटना की जानकारी सौ नंबर पुलिस को मौके पर दी तो हड़कंप मच गया। वहीं घटना की जानकारी होते ही मौके पर सीओ, कोतवाल और थाने की फोर्स पहुंच गई और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच पड़ताल में जुट गई। वहीं शहर भर में अलर्ट जारी कर बदमाशों की धरपकड़ के लिए संदेश जारी कर बैरियर बनाकर जगह जगह जांच पड़ताल शुरू कर दी है ताकि बदमाश भाग कर शहर से बाहर न जा पाएं। वहीं आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस तलाश कर आरोपितों को चिन्हित करने का प्रयास कर रही है।

Next Story
Share it