Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

शांत फिजा बिगाड़ने की कोशिश, आंबेडकर की प्रतिमा को पहुंचाया नुकसान

शांत फिजा बिगाड़ने की कोशिश, आंबेडकर की प्रतिमा को पहुंचाया नुकसान
X

फीरोजाबाद जिले के सिरसागंज थाना क्षेत्र के अंबेडकर नगर में शरारती तत्वों ने भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा की क्षतिग्रस्त कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन में अफरातफरी मच गई। लोगों में आक्रोश फैले उससे पहले ही अधिकारी मौके पर पहुंच गए और उन्‍हें शांत किया।

घटना शनिवार सुबह की है। सुबह जब लोग जागे तो बस्‍ती में लगी प्रतिमा क्षतिग्रस्त देख भड़क गए। सूचना दिए जाने पर इंस्पेक्टर सुनील तोमर फ़ोर्स के साथ पहुंच गए और कारवाई का भरोसा दिलाकर लोगों को शांत किया। बस्ती वालों का आरोप है कि वाल्मीकि समाज के युवक शराब के नशे में बस्ती में पहुंचे थे, उन्हींं ने प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया है। इस संबंध में थाने में तहरीर दी है। प्रशासन ने नई प्रतिमा लगवाने के भरोसा दिलाया है। इंस्पेक्टर का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

Next Story
Share it