शांत फिजा बिगाड़ने की कोशिश, आंबेडकर की प्रतिमा को पहुंचाया नुकसान
BY Anonymous16 Nov 2019 11:58 AM GMT

X
Anonymous16 Nov 2019 11:58 AM GMT
फीरोजाबाद जिले के सिरसागंज थाना क्षेत्र के अंबेडकर नगर में शरारती तत्वों ने भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा की क्षतिग्रस्त कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन में अफरातफरी मच गई। लोगों में आक्रोश फैले उससे पहले ही अधिकारी मौके पर पहुंच गए और उन्हें शांत किया।
घटना शनिवार सुबह की है। सुबह जब लोग जागे तो बस्ती में लगी प्रतिमा क्षतिग्रस्त देख भड़क गए। सूचना दिए जाने पर इंस्पेक्टर सुनील तोमर फ़ोर्स के साथ पहुंच गए और कारवाई का भरोसा दिलाकर लोगों को शांत किया। बस्ती वालों का आरोप है कि वाल्मीकि समाज के युवक शराब के नशे में बस्ती में पहुंचे थे, उन्हींं ने प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया है। इस संबंध में थाने में तहरीर दी है। प्रशासन ने नई प्रतिमा लगवाने के भरोसा दिलाया है। इंस्पेक्टर का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
Next Story