Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

एसपी ट्रैफिक और एडीएम वित्त ने बिलारी क्षेत्र का दौरा करके शांति और कानून व्यवस्था का जायजा लिया

एसपी ट्रैफिक और एडीएम वित्त ने बिलारी क्षेत्र का दौरा करके शांति और कानून व्यवस्था का जायजा लिया
X

मुरादाबाद बिलारी। शुक्रवार को एसपी ट्रेफिक सतीश चंद्र और एडीएम वित्त प्रीति जायसवाल ने बिलारी क्षेत्र का दौरा करके शांति और कानून व्यवस्था का जायजा लिया। दोनों अधिकारियों ने कोतवाली में बैठक लेकर यातायात व्यवस्था की समीक्षा की और हिदायत दी कि किसी भी दशा में हाईवे पर अतिक्रमण नहीं होने दिया जाए. कहां की मुख्य चौराहों पर भी नजर रखें जो डग्गामार बहन हाईवे पर अतिक्रमण कर सवारियां भरते हुए नजर आए उनके खिलाफ तुरंत कानूनी कार्यवाही की जाए। कहा कि नगर में हाईवे एवं दूसरे मार्गों पर वाहनों का संचालन व्यवस्थित तरीके से कराया जाए खासकर ई रिक्शा मुख्य मार्ग और बाजार में जाम नहीं लगाने पाए इस पर भी विशेष नजर रखने की जरूरत है। बैठक में कोतवाली प्रभारी गजेंद्र त्यागी, नगर प्रभारी संदीप बालियान आदि शामिल रहे। बैठक के उपरांत दोनों अधिकारियों ने नगर क्षेत्र में चौराहों पर पहुंचकर यातायात व्यवस्था देखी। बिलारी के बाद एसपी ट्रैफिक और एडीएम वित्त कुंदरकी की ओर रवाना हो गए।.....

.. रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद

Next Story
Share it