Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

डिवाइडर पर चढ़ी तेज रफ्तार रोडवेज बस, दर्जन भर यात्री घायल

डिवाइडर पर चढ़ी तेज रफ्तार रोडवेज बस, दर्जन भर यात्री घायल
X

बाराबंकी, । बाराबंकी में असेनी मोड़ पर शुक्रवार दोपहर एक रोजवेज बस डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस के अगले हिस्से के परखचे उड़ गए। हादसे में 10 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें पुलिस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया।

बाराबंकी हाईवे पर शुक्रवार दोपहर ढाई बजे करीब एक रोडवेज बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। सड़क किनारे डिवाइडर काफी पतला था जिस पर बस का बोनट फंसता चला गया। टक्कर इतनी तेज थी कि बस में सवार सभी यात्री सीट से गिर गए। वहीं आगे बैठे हुए यात्रियों को गंभीर चोटें आई। दुर्घटना की सूचना पाकर आई पुलिस ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया।

सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उनका इलाज किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि बाराबंकी डिपो की बस हैदरगढ़ जा रही थी।

Next Story
Share it