Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सिद्धपीठ हनुमागढ़ी के पूर्व गद्दीनशीन महन्त रमेशदास महराज को संत धर्माचार्यों ने किया नमन

सिद्धपीठ हनुमागढ़ी के पूर्व गद्दीनशीन महन्त रमेशदास महराज को संत धर्माचार्यों ने किया नमन
X

प्रथम पुण्यतिथि पर सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी पर हुआ वृहद श्रद्धांजलि सभा

वासुदेव यादव

अयोध्या। विश्व विख्यात हिन्दू धाम श्री राम नगरी अयोध्या की प्रधानतम पीठ श्री हनुमानगढ़ी के गद्दीनशीन श्रीमहंत रमेश दास जी की प्रथम पुण्यतिथि पर संत धर्माचार्यो ने आचार्य श्री को श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया।

अतिथियों का स्वागत गद्दीनशीन रमेश दास जी के उत्तराधिकारी युवा महंत कल्याण दास जी महाराज व संदीपदास महराज ने परमपरागत तरीकें से किया। इस दौरान सन्तो महंतो ने स्वामी रमेश दास को याद करते हुए कहा कि वे बहुत ही निर्मल व अच्छे छवि के महन्त रहे। हनुमागढ़ी मन्दिर का विकास उनके देखरेख मी बहुत हुवा। उनकी कमी सबको आज खल रही है।

इस अवसर पर उजैनिया पट्टी के महंत संतराम दास, महंत रामकुमार दास, सियाराम किला झुनकी घाट के महंत करुणानिधान शरण, बावन मंदिर के मंहत वैदेही वल्लभ जी, महंत कृष्ण कुमार दास,पुजारी रमेश दास, पुजारी राजूदास, लखनऊ के प्रमुख समाजसेवी प्रदीप यादव, पत्रकार वासुदेव यादव, हरेन्द्र यादव सहित हनुमानगढ़ी के नागा साधु संतो के साथ शिष्य भक्त सब्त महन्त युवा पहलवान परिकर मौजूद रहें।

Next Story
Share it