Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सरकारी आवास और दफ्तरों में लगेंगे प्री पेड मीटर, ऊर्जा मंत्री ने की शुरुआत

सरकारी आवास और दफ्तरों में लगेंगे प्री पेड मीटर, ऊर्जा मंत्री ने की शुरुआत
X

यूपी के सभी सरकारी आवास, थानों और कार्यालयों में प्री पेड बिजली के मीटर लगाए जाएंगे। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने अपने सरकारी आवास पर मीटर लगाकर इसकी शुरुआत कर दी। इस दौरान विभाग के प्रमुख सचिव अरविंद कुमार भी मौजूद थे।

दरअसल, मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (एमवीवीएनएल) ने शुक्रवार से सरकारी बंगलों पर प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरू कर दिया है। सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक प्रीपेड स्मार्ट मीटर के सिलसिले में एजेंसी ने मौका मुआयना किया।

ऊर्जा मंत्री के बंगले पर प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगने के बाद कॉलिदास मार्ग के तीन अन्य बंगलों में भी प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाया जाएगा। ये बंगले वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना एवं कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के हैं।

मंत्रियों के इन बंगलों की विद्युत खपत का लोड लगभग 25 किलोवाट है। प्रीपेड स्मार्ट मीटर की खासियत ये है कि इसमें प्रीपेड, पोस्ट पेड एवं सोलर बिजली की सप्लाई की बिलिंग की जा सकती है। यानी इस मीटर के लगने के बाद उपभोक्ता चाहे तो उसे प्रीपेड रिचार्ज करा लें या फिर पहले बिजली जलाए और बाद में बिल भरे और सोलर बिजली की बिलिंग भी हो जाएगी।

गौरतलब है, कि ऊर्जा मंत्री ने 15 नवंबर से सरकारी आवासों में प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने के अभियान की घोषणा की थी। ऊर्जा मंत्री के बाद सरकारी बंगलों में निवास करने वाले नौकरशाहों को भी प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगवाना पड़ेगा।

Next Story
Share it