नहीं रहें वशिष्ठ... करतें हैं, अर्पित श्रद्धा सुमन
BY Anonymous15 Nov 2019 3:27 AM GMT

X
Anonymous15 Nov 2019 3:27 AM GMT
नहीं रहें वशिष्ठ ।
महान गणितज्ञ ।।
निधन की मिली खबर ।
शोक की फैली लहर ।।
खो चुका स्तंभ ।
लोग हैं स्तब्ध।।
गणित के क्षेत्र ।
में थे बेताज ।।
देश को था ।
उन पर नाज ।।
सदियों तक ।
रहेंगे याद ।।
कर गये थे ।
महान कार्य ।।
अनमोल रत्न।
विलीन पंचतत्व ।।
अर्पित श्रद्धा सुमन ।
करतें हैं नमन ।।
अभय सिंह
Next Story