Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

PF घोटाला: आरोपी पीके गुप्ता का बेटा हिरासत में, पूछताछ में उगले कई राज

PF घोटाला: आरोपी पीके गुप्ता का बेटा हिरासत में, पूछताछ में उगले कई राज
X

लखनऊ. यूपी पॉवर कारपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) के भविष्य निधि घोटाले (PF Scam) में फरार चल रहे ब्रोकर अभिनव गुप्ता (Abhinav Gupta) ने मंगलवार शाम ईओडब्लू (EoW) के दफ्तर पहुंचकर सरेंडर कर दिया. अभिनव गुप्ता पहले ही गिरफ्तार पीएफ ट्रस्ट के सचिव पीके गुप्ता (PK Gupta) का बेटा है. कहा जा रहा है कि अभिनव गुप्ता की गिरफ़्तारी भी हो सकती है. पिता की गिरफ़्तारी के बाद से ही ईओडब्लू अभिनव गुप्ता से पूछताछ के लिए लगातार नोटिस जारी कर रही थी. इतना ही नहीं नोएडा पुलिस भी उसकी तलाश में दबिश दे रही थी. मंगलवार को वह खुद ही ईओडब्लू के ऑफिस पहुंच गया.

पीएफ घोटाले में अभिनव अहम कड़ी

बताया जा रहा है कि पीएफ घोटाले में अभिनव गुप्ता अहम कड़ी है. आरोप है कि पेशे से शेयर ब्रोकर और रियल एस्टेट कारोबारी अभिनव गुप्ता ने डीएचएफएल में निवेश के बदले कमीशन लिया था. इतना ही नहीं कमीशन के पैसे को उसने रियल एस्टेट के कारोबार में लगाया. इसके लिए उसने दिल्ली के कुछ बिज़नस मैन को भी अपना पार्टनर बनाया था. मंगलवार को ईओडब्लू के अधिकारियों ने अभिनव से लंबी पूछताछ की. सूत्रों के मुताबिक उसने कई अहम राज खोले हैं.

ब्रोकर फर्मों में अभिनव की थी भागीदारी

अभी तक के जांच में पता चला है कि डीएचएफएल में निवेश के लिए 14 शेयर ब्रोकिंग फर्मों शामिल थे. इनमें से 12 फर्म ऐसे थे जिन्हें शेयर ट्रेडिंग का कोई अनुभव नहीं था. इतना ही नहीं पांच फर्म ऐसी थी जिनका पता ही गलत है. आरोप है कि अभिनव गुप्ता की इन ब्रोकर फर्मों में भी भागीदारी थी. फिलहाल पूछताछ के दौरान वह गोलमोल जवाब देता रहा. अब ईओडब्लू अभिनव के बैंक खाते, संपत्ति और अन्य स्थानों पर किए गए निवेश को खंगालने में जुटी है.

Next Story
Share it