Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

यमुना एक्सप्रेसवे पर चलती कार में लगी आग, जिन्दा जलकर चालक की दर्दनाक मौत

यमुना एक्सप्रेसवे पर चलती कार में लगी आग, जिन्दा जलकर चालक की दर्दनाक मौत
X

यमुना एक्सप्रेसवे पर मंगलवार को एक कार में अचानक आग लग गई। आग के बाद चालक कार से निकलने में नाकाम रहा। जिंदा जलकर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने जले हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। युवक की पहचान आगरा निवासी टीकम सिंह के रूप में हुई है।

यमुना एक्सप्रेसवे पर मंगलवार को स्विफ्ट डिजायर कार आगरा से मथुरा की ओर जा रही थी। इसी दौरान उसमें माइलस्टोन 140 के निकट अचानक धुआ निकलने लगा। बताया गया है कि देखते ही देखते कार से आग की तेज लपटें निकलने लगी। कार में लगी आग में चालक फंस गया।

इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दमकल की गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया। लेकिन, तब तक चालक की मौत हो चुकी थी।

कार में सवार युवक की पहचान 12ए, कालिंद्री विहार टीकम सिंह पुत्र मथुरा प्रसाद के रूप में की गई है। कार संख्या UP 80 D Z 0497 है। सूचना पर पहुंची पुलिस और एक्सप्रेसवे की टीम ने कार चालक का शव पोस्टमार्टम गृह भेजा है।

Next Story
Share it