वाराणसी :चोलापुर में सड़क दुर्घटना में एक कि मौत एक घायल
BY Anonymous12 Nov 2019 6:52 AM GMT

X
Anonymous12 Nov 2019 6:52 AM GMT
हेलमेट नहीं पहनने के कारण हुई मौत
चोलापुर थाना क्षेत्र के गोसाईपुर चौकी अंतर्गत बाइक सवार देवीदयाल दुबे उम्र 35 वर्ष निवासी बसाव व उनके पीछे बैठे पंकज चौबे निवासी राजापुर कल रात वाराणसी से अपने घर वापस लौट रहे थे कि पलहीपट्टी बाजार में रोड के किनारे खड़े ट्रैक्टर ट्रॉली में टकराने से देवी दयाल दुबे उम्र 35 की मौकेपर ही मौत हो गयी जबकि बाइक पर पीछे बैठे पंकज चौबे गंभीर रूप से घायल हो गए।सूचना के बाद मौकेपर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे लेकर घायल को हॉस्पिटल में भर्ती कराया।
रिपोर्ट:-दीपक कुमार सिंह चोलापुर
Next Story