Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

कार्तिक पूर्णिमा पर स्‍नान कर रहे तीन डूबे, दो की मौत

कार्तिक पूर्णिमा पर स्‍नान कर रहे तीन डूबे, दो की मौत
X

सिद्धार्थनगर बानगंगा बैराज पर नदी में स्नान कर रहे दो युवकों की डूबने से मौत हो गई। यह दोनो युवक शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के बगुलहवा निवासी विशाल कसौधन (17) पुत्र ध्रुव कसौधन व मोनू कसौधन (14) पुत्र महेंद्र कसौधन हैं।

तीव्र धारा में फंस गए थे दोनों

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर हजारों श्रद्धालु बानगंगा नदी में भोर से ही डुबकी लगा रहे थे। विशाल व मोनू भी नदी में डुबकी लगाने गए थे। दोनों बैराज के तीव्र धारा की तरफ नहाने लगे। उच्च धारा की तरफ पानी अधिक होने पर दोनों डूबने लगे। दोनों को डूबता देख श्रद्धालुओं ने शोर मचाया। स्थानीय लोगों ने काफी देर तक नदी में तलाश की।

आधा घंटा बाद निकला दोनो का शव

करीब आधा घंटे बाद दोनों को नदी से निकाला गया। इलाज के लिए सीएचसी शोहरतगढ़ पहुंचाया गया। अस्पताल में डाक्टरों ने दोनों युवकों के मौत की पुष्टि की। युवकों की मौत से परिजनों में चीत्कार मचा हुआ है। घटना से पूरा क्षेत्र गमगीन है।

कार्तिक पूर्णिमा लगी आस्था की डुबकी

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मंगलवार को पूर्वांचल की विभिन्‍न नदियों में श्रद्धालुओं ने आस्‍था की डुबकी लगाई। बैकुंठी घाट, त्रिमुहानी सहित अन्य घाटों पर सुबह से ही श्रद्धालु स्‍नान-दान के लिए जुटने लगे थे। जिले के निचलौल सहित नेपाल के सीमाई क्षेत्र के हजारों श्रद्धालु सीमा उस पार नेपाल में नारायणी नदी के त्रिवेणी घाट पर पहुंच आस्था की डुबकी लगाई। श्रद्धालु भगवान विष्णु की उपासना करने के साथ शाम को नारायणी की महाआरती में शमिल होंगे।

नदी तटाें पर मेले जैसा दृश्‍य

शास्त्रों के अनुसार इस दिन नदियों में स्नान करना उत्तम माना जाता है। भगवान विष्णु के मत्स्यावतार के कारण नदी के जल का स्पर्श आज के संयोग में अमृतमयी फल प्रदान करने वाला होता है। नदी तटों पर सुबह स्नान के बाद धूप दीप से पूजा अर्चना लोगों द्वारा की गई । इस दिन दान-पुण्य का विशेष महत्व होता है। नदी तटों पर सुबह से ही मेले जैसा नजारा था। एक तरफ जहां बड़े बुजुर्गों ने स्‍थान-दान कर पुण्‍य फल प्राप्‍त किया तो बच्‍चों ने भी जम कर खरीदारी की।

देवरिया में किशोर डूबा

उधर, देवरिया के भटनी थाना क्षेत्र के पयासी गंडक नदी में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मंगलवार को स्नान करते समय एक किशोर डूब गया, जिसकी तलाश की जा रही है, अभी तक उसका पता नहीं चल सका है। भाटपार रानी थाना क्षेत्र के लाखों पर निवासी संजय गोड़ के 14 वर्षीय पुत्र विशाल स्नान करने के लिए पयासी गए थे, स्नान करते समय गड्ढे में चलें। जिससे डूब गए, मौके पर एसडीएम सलेमपुर, थानाध्यक्ष भटनी पहुंच गए है।

Next Story
Share it