Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

भदोही :रास्‍ते के विवाद को लेकर लेखपाल ने मां-बेटी पर फेंक दिया तेजाब, बीएचयू रेफर, लेखपाल हिरासत में

भदोही :रास्‍ते के विवाद को लेकर लेखपाल ने मां-बेटी पर फेंक दिया तेजाब, बीएचयू रेफर, लेखपाल हिरासत में
X

भदोही, । रास्‍ते के पुराने विवाद में ज्ञानपुर के लेखपाल व‍िमलेश मौर्य ने मां और दो बेटियों पर तेजाब फेंक कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। मां और बेटी की हालत गंभीर होने पर उनको बीएचयू रेफर कर दिया गया है। मामले की जानकारी होने पर पुलिस ने सक्रिय होकर आरोपित लेखपाल को हिरासत में ले लिया।

भदोही कोतवाली क्षेत्र के परगासपुर में सोमवार को जमीन के पुराने विवाद को लेकर लेखपाल ने मां और दो बेटियों पर तेजाब से हमला कर दिया। तेजाब पड़ने के बाद मां और बेटी गंभीर रूप से झुलस गईं तो चिकित्‍सकों ने इलाज के लिए सभी को बीएचयू अस्‍पताल रेफर कर दिया है। वहीं इस गंभीर मामले को लेकर पुल‍िस ने आरोपित लेखपाल को ह‍िरासत में ले लिया वहीं पुलिस शिकायत के बाद मुकदमा दर्ज करने की तैयारी में जुट गई है।

सोमवार की दोपहर में घटनास्‍थल पर सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तेजाब के सैंपल को पैक कर जांच के लिए भेज दिया। वहीं एसिड के जार को भी सील कर भदोही पुल‍िस ने मौके से साक्ष्‍याें का संकलन किया। जिले में तेजाब से हमला करने की घटना को लेकर पुलिस की सतर्कता पर भी इस वारदात ने प्रश्‍न चिन्‍ह लगा दिया है। वहीं दूसरी ओर पुलिस आरोपित को हिरासत में लेकर तेजाब फेंकने को लेकर पूछताछ कर वारदात की कडियों को जोड़ने में जुट गई है।

Next Story
Share it